इंजन ऑयल बेचने के नाम पर 55 हजार की ठगी, पुलिस ने साइबर ठग को धर दबोचा
बल्लभगढ़ में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। खालिद नाम के एक व्यक्ति को इंजन का पुराना ऑयल बेचने के नाम पर 55 हजार रुपये की ठगी हुई। पुलिस ने आरोपी रमन अरोड़ा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को मनीष कुमार बताकर खालिद को फोन किया था और 72 हजार में 10 ड्रम तेल का सौदा किया था।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। एक व्यक्ति को इंजन का पुराना ऑयल बेचने के नाम पर 55 हजार रुपये ठग करने वाले साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खालिद नाम के एक व्यक्ति ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो अप्रैल को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई।
कॉल करने वाले ने बताया कि वह फैक्ट्री से मनीष कुमार बात कर रहा है। उनके पास इंजन आयल बिकाऊ है। आयल खरीदने का सौदा 72 हजार रुपये में 10 ड्रम तय हो गया। उसने तेल के मनीष को 55 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
जब वह ऑयल लेने गया तो फैक्टरी प्रबंधक देवेश ने कहा कि उन्हें कोई भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद मामले की तह तक गए तो पता चला कि खालिद के साथ ठगी हुई है। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस पीआरओ ने बताया कि इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपित रमन अरोडा निवासी गाजियाबाद जिले के अंकुर विहार से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पांचवीं पास है और डिलीवरी बाय का काम करता है। आरोपित ने मैनेजर देवेश का मोबाइल नंबर इंटरनेट से लिया था और मैनेजर से इंजन आयल बेचने का सौदा एक लाख 20 हजार में करके 72 हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।