हरियाणा मंत्री के एक आदेश के बाद अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने के लिए दौड़े अधिकारी, मच गई हलचल
फरीदाबाद में अवैध कॉलोनियों के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री की नाराजगी के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट ने दुर्गा बिल्डर सुनपेड़ और रिवाजपुर में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए कई ढांचों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने आम लोगों से ऐसी कॉलोनियों में निवेश न करने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में कहां क्या हो रहा है, यह दिखाई तो सभी को देता है लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की जाती। क्योंकि इसके पीछे कई कारण भी होते हैं। हम बात कर रहे हैं जिले में धड़ल्ले से विकसित हो रही अवैध कालोनियों की। करीब डेढ़ महीने से अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई ठप पड़ी थी। इसका लाभ उठाकर बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद सहित अन्य गांव में जगह-जगह कॉलोनी तेजी से विकसित होने लगी थी।
सोमवार को ग्रीवेंस कमेटी में आए कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के समक्ष यह मुद्दा तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की। मौके पर मौजूद जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट यजन चौधरी को कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश मिलने के बाद अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। याद रहे जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट राहुल सिंगला द्वारा यहां खूब तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी। यमुना नदी पार जाकर भी फार्म हाउस तोड़े गए।
इससे कॉलोनी विकसित करने वालों में हलचल पैदा हो गई थी। इसके बाद अनंगपुर गांव में तोड़फोड़ शुरू हो गई, इसलिए विभाग को पुलिसबल नहीं मिल सका। इससे अवैध कालोनियों पर कार्रवाई रोकनी पड़ी। कुछ दिन पहले राहुल सिंगला का तबादला चंडीगढ़ हो गया था। उनकी जगह यहां यजन चौधरी को डीटीपीई लगा दिया गया है।
यहां की गई हैं कार्रवाई
मंत्री के आदेश के बाद विभाग द्वारा एक के बाद एक कार्रवाई की गई। दुर्गा बिल्डर के ओखला एन्क्लेव पार्ट एक और दो में कार्रवाई की गई। यहां 25 निर्माण, चार निर्माणाधीन, पांच डीपीसी और चहारदीवारी को तोड़ दिया गया। मौके पर मीट बेचने वाले, कबाड़ी, बिल्डिंग मैटेरियल का सामान व अन्य दुकानदारों द्वारा कब्जा किया हुआ था जिसे मुक्त करा दिया गया।
सुनपेड़ गांव में अवैध कालोनी में कार्रवाई की गई। यहां 17 एकड़ जमीन पर कालोनी काटी जा रही थी। मौके से 10 चहारदीवारी और 35 डीपीसी व चहारदीवारी को तोड़ दिया गया। इसके अलावा रिवाजपुर गांव में भी करीब 25 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की गई। यहां भी कई निर्माण, चहारदीवारी को तोड़ा गया है।
मैंने कुछ ही दिन पहले यहां पदभार संभाला है। अब जहां भी अवैध कालोनी होगी, वहां कार्रवाई की जाएगी। आमजन से भी अपील है कि वह ऐसी कालोनियों में प्लॉट न खरीदें। क्योंकि इससे उनका नुकसान हो जाएगा। कालोनी विकसित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी। ऐसी सभी कालोनियों को चिन्हित कर दिया गया है। - यजन चौधरी, जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।