Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में कोरोना के तीन और मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:21 PM (IST)

    फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है जहां स्वास्थ्य विभाग ने तीन नए मामलों की पुष्टि की है। अब जिले में कुल पांच मामले हैं। दो संक्रमित महिलाओं में बुखार के लक्षण थे। स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है और अस्थायी अस्पताल में बिस्तर आरक्षित किए हैं। लोगों से सतर्क रहने और संदेह होने पर जांच कराने की अपील की गई है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में कोरोना का खतरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के तीन नए मामलों की पुष्टि की है। इन मामलों के बाद जिले में अब काेरोना के पांच मामले हो चुके हैं। इनमें से

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो संक्रमित महिलाएं हैं। इन दोनों को बुखार आया था। इसके बाद इन्होंने एक निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी। विष्णु कालोनी बल्लभगढ़ निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कई दिनों से बुखार की शिकायत थी।

    महिला रविवार को एक दिन के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनकी हालत में सुधार होने पर अस्पताल से छुुट्टी दे दी गई और उन्हें होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं।

    महिला के स्वजन की भी कोरोना जांच की गई है। ऐसे ही पन्हेड़ा कलां की 34 वर्षीय महिला को भी बुखार के साथ खांसी व जुकाम की शिकायत थी। उसने ने भी निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी।

    उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामभगत ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच शुरू की गई है। कोरोना संक्रमण से निपटने को जांच के लिए एक हजार जांच किट मंगवाई है। अस्थायी अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के लिए 12 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं।

    डॉ. रामभगत ने कहा कि लोगों को जागरूक होना चाहिए। अगर कभी काेरोना की आशंका हो तो जांच जरूर करवाएं।