Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...तुम्हें भी जन्नत नसीब होगी', युवती को अपने जाल में फंसा बोला था छांगुर; फरीदाबाद से भी जुड़े तार

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:31 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक युवती का मतांतरण कराकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि छांगुर ने युवती को मतांतरण के लिए उकसाया और आमिर ने उसका यौन शोषण किया। पीड़िता को धमकी दी गई और उसका नाम बदलकर आयत खान रख दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    फरीदाबाद की युवती का भी कराया था मतांतरण।

    प्रवीण कौशिक, फरीदाबाद : उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए मतांतरण कराने वाले आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के तार फरीदाबाद से भी जुड़ गए हैं।

    यहां एक काॅलोनी में रहने वाली युवती का मतांतरण भी इसी ने कराया था। छांगुर ने युवती से कहा था कि मतांतरण के बाद तुम्हें भी जन्नत नसीब होगी।

    अब मुजेसर थाना पुलिस ने युवती का शोषण करने वाले मुख्य आरोपित आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। इस मामले में छांगुर से भी पूछताछ होगी।

    थाना मुजेसर की रहने वाली युवती ने की शिकायत

    थाना मुजेसर के अंतर्गत एक काॅलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2023 में वह संजय काॅलोनी में रहती थे।

    उसकी मुलाकात वहीं की रहने वाली एक युवती नेहा खान से हुई। नेहा ने उसकी दोस्ती अपने भाई आमिर हुसैन से कराई।

    आमिर और उसके स्वजन उसे दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पर ले गए। वहां पर उसे एक मौलाना से मिलवाया। उसका नाम छांगुर था।

    छांगुर ने पूछा यह हिंदू है या मुसलमान। तब आमिर ने बोला यह हिंदू है। छांगुर बोला मतांतरण के बाद तुम्हें भी जन्नत नसीब होगी।

    आमिर को कहा कि पहले तुम इसका मतांतरण करा दो, फिर निकाह कर सकते हो। मौलाना ने उसे ताबीज दिया और बोला इसे अभी पानी में पिला दो।

    उतरौला के मधपुर स्थित छांगुर बाबा की कोठी पर पसरा सन्नाटा। जागरण

    अश्लील फोटो खींची और वीडियो भी बनाई

    उसके बाद जून (2023) में आमिर उसे गौंछी में रहने वाली अपनी भाभी सबीना के घर पर लेकर गया था। वहां उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई। इसी के बल पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 मार्च 2024 को इस मामले का पता उनके स्वजन को लग गया तो शिकायत देने पर मुजेसर थाने में मामला दर्ज कर आरोपित आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया।

    करीब चार से पांच दिन बाद आरोपित आमिर की बहन नेहा ने उसे उसकी फोटो-वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। इसी धमकी के बल पर नेहा उसे पांच अप्रैल 2024 को अपने साथ अपने घर पर दिल्ली के नांगलोई ले गई।

    युवती का नाम बदलकर रख दिया था आयत खान

    जहां पर दिल्ली पुलिस का जवान (नवाब खान) उसके पास मिलने आता था। नवाब भी उसके साथ गलत काम करता था और धमकी देता था। आरोपितों ने उसका नाम आयत खान रख लिया था। उसे कलमा व कुरान पढ़ाई व सिखाई जाती थी।

    आमिर के पिता और नवाब खान उसके सामने बातें करते थे कि 2047 मे हम भारत देश को इस्लामिक मुल्क बना लेंगे। 22 अक्टूबर 2024 को नवाब और नेहा ने उसे धमकी देकर आमिर के पक्ष में बयान दर्ज करा दिए।

    इस वजह से 18 दिसंबर 2024 को आमिर की जमानत हो गई। लेकिन इस दौरान वह अपने स्वजन के पास चली गई। जमानत पर आने के बाद आमिर फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगा।

    पुलिस ने आरोपित आमिर को किया गिरफ्तार

    इस मामले की शिकायत दोबारा मुजेसर थाने में दी। पुलिस ने फिर से मामला दर्ज कर उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आमिर हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदांयु, थाना बिनावर के ददमई गांव का रहने वाला है।

    वह फिलहाल दिल्ली द्वारका थाना छावला की गोला डेरी के झंकार रोड किनारे मकान में रहता था। पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर ले लिया है।

    पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी करेगी। कलमा व कुरान पढ़ाने व सिखाने वाले आरोपित की गहनता से पूछताछ करनी है।

    यह पता किया जाएगा कि इसमे कौन-कौन और लोग शामिल रहे हैं। अभी सामने आया है कि एक महिला शाबिया पीड़िता को छांगुर के पास लेकर गई थी।

    वह महिला उत्तर प्रदेश के बंदायु में रहती है। आरोपित आमिर का मोबाइल फोन उसके मूल गांव ददमई में है। पुलिस उसे बरामद करने गांव जाएगी। इस मोबाइल फोन में पीड़िता की वीडियो व फोटो हैं।

    यह भी पढ़ें- Faridabad Crime: ड्यूटी जा रहे बाइक सवार के हाथ-पैर तोड़े, पुरानी रंजिश के चलते पांच हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम

    comedy show banner