फरीदाबाद में उपहार और प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 3.60 करोड़ की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस
फरीदाबाद में एबीएमपीएल मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 24 लोगों को निवेश के नाम पर 3.60 करोड़ रुपये का चूना लगाया। कंपनी ने उपहार और प्लॉट का लालच देकर लोगों से पैसे जमा कराए फिर फरार हो गए। पुलिस ने कंपनी के सीएमडी और निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कंपनी में निवेश करने पर उपहार और प्लाट दिलाने का झांसा देकर 24 लोगों से 3.60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी ने पीड़ितों को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित आफिस में बुलाकर सपना दिखाया।
फिर दिल्ली और मुंबई में कार्यक्रम आयोजित करवाकर उनको भरोसे में लिया। इसके साथ सभी से रुपये जमा करा लिए। रुपये लेने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने अपने आफिस पर ताला लटका दिया।
कंपनी के अधिकारियों ने नंबर भी बंद कर दिया। परेशान होकर लोगों ने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी। आयुक्त के आदेश पर बीपीटीपी थाना पुलिस ने कंपनी के सीएमडी पुष्पेंद्र मौर्य, नीलम रानी, डायरेक्टर सत्यप्रकाश मौर्य, चंद्रहास शर्मा और समीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फतेहबाद के रहने वाले नरेश कुमार, धर्मपाल सिंह, राजपाल, प्रवीन केशव, प्रवीन कुमार, सत्यवीर सोनी, रामनिवास, शैलेश वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि प्रवीन कदम व प्रवीन मुजाल उनके जानकार थे। उनके जरिए पीड़ितों की मुलाकात समीर रहाणे से हुई। समीर ने एबीएमपीएल मल्टीट्रेड प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में लोगों को बताया।
पीड़ितों ने बताया कि दो-तीन दिन बाद समीर ने कंपनी के सीएमडी पुष्पेन्द्र मौर्य और सभी डायरेक्टरों से मुलाकात करवाई। फिर कंपनी के प्लान के बारे में बताया। उसके बाद समीर राहने और सीएमडी पुष्पेन्द्र मौर्य बार-बार फोन करके उनको निवेश करने के लिए कहने लगे।
पीड़ितों को झांसा दिया गया कि कंपनी में निवेश करने पर 11.5 लाख के कोंबो पैकेज, एक घड़ी, एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, एक -एक प्लाट और 8100 रुपये प्रतिमाह 36 माह तक मिलने का झांसा दिया।
पीड़ितों ने बताया कि झांसे में आकर अलग-अलग तारीखों में कुछ राशि खातों में और कुछ राशि नगद जमा करवा दी। इस तरह से आरोपितों ने 24 लोगों से 3.60 करोड़ की धोखधड़ी की। रुपये वापस मांगने पर पहले तो उन्हाेंने टाल मटोल किया। फिर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।