फरीदाबाद में मेनहाेल से ओवरफ्लो, डेढ़ माह में नहीं हो पाया समाधान; साफ पानी निकलने से लोग परेशान
फरीदाबाद के सेक्टर-37 में सीवर के मेनहोल से साफ़ पानी निकलने से लोग परेशान हैं। आरडब्ल्यूए ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। निगम के अधिकारी हैरान हैं और जाँच की बात कर रहे हैं। पार्षद ने बताया कि पानी की लाइन सीवर लाइन में मिलने से ऐसा हो रहा है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आमतौर पर मेनहाेल से सीवर का पानी निकलता है पर सेक्टर-37 के निवासी पिछले डेढ़ माह से इसलिए परेशान हैं कि उनके यहां सड़क पर साफ पानी फैला रहता है। यह पानी मेनहोल से ही निकल रहा है।
आरडब्ल्यूए की ओर से नगर निगम में भी शिकायत की गई है। निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच को भी समझ नहीं आ रहा है कि सीवर के मेनहोल से साफ पानी कैसे निकल रहा है। हालांकि इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि पूरी लाइन चेक करने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
सेक्टर-37 आरडब्ल्यूए वरिष्ठ उपप्रधान आशा शर्मा ने बताया कि मार्केट में गैस एजेंसी के सामने दो सीवर से साफ पानी ओवरफ्लो हो रहा है। जबकि सीवर से गंदा पानी ओवरफ्लो होता है। सीवर से साफ पानी निकलता हुआ देखकर लोग भी पूरी तरह से हैरत में हैं। काफी तेजी से यह पानी निकलकर सड़क पर जमा हो रहा है।
पिछले दिनों निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने भी वार्ड-24 का निरीक्षण किया था। उस समय भी सेक्टर के लोगों ने इस समस्या को लेकर आयुक्त से शिकायत की थी। आयुक्त की ओर से मौके पर मौजूद इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को समाधान का आदेश दिया गया था। लेकिन समाधान अभी तक नहीं हो पाया।
मामले को लेकर वार्ड-24 के पार्षद जितेंद्र यादव ने बताया कि पानी की लाइन मेनहाेल के नीचे सीवर लाइन में मिल गई है। जिसके कारण पानी साफ आ रहा हैं। नगर निगम कार्यकारी अभियंता महेंद्र ने बताया कि पूरी लाइन चेक कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।