खटखटाने पर घर का दरवाजा खोलते ही अगले ही पल महिला के साथ जो हुआ, उसने चौंका दिया... पुलिस जांच में जुटी
फरीदाबाद में बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। पल्ला क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली। महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि कैसे एक लड़के ने घर का दरवाजा खटखटाया और फिर चेन छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी में अभी तक राह चलती महिलाओं के साथ ही चेन स्नैचिंग के मामले सामने आते थे।
लेकिन अब बदमाशों का दुस्साहस इतना अधिक बढ़ गया है कि वह घरों के भीतर भी स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पल्ला क्षेत्र में सामने आया है।
जहां पर बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से सोने की चैन झपट ली। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन बदमाश का पता नहीं चला है। पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी है।
महिला के घर के अंदर जाने के बाद खटखटाया दरवाजा
सूरदास कालोनी में रहन वाली धवीना देवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 15 जून को बेटी पिंकी के जेठ के दशम संस्कार के कार्यक्रम में गए थे।
दोपहर करीब ढाई बजे के आस पास जब घर वापस आए तो बेटा रोहित अपनी गाड़ी पार्क करने दूसरी गली में चला गया जबकि बेटी रिंकी घर की तरफ चल दी।
वे लोग घर के अंदर दाखिल हुए ही थे कि तभी बाहर से किसी ने दरवाजा खटखाया। जब दरवाजा खोला तो देखा कि गेट पर एक लड़का खड़ा है और उसने पूछा की यह महेन्द्र का मकान है।
दरवाजा खोलते ही स्नैचर हाथ झपट्टा मार लूटी चेन
महिला ने मना कर दिया। यह कह कर महिला दरवाजा बंद कर दिया, लेकिन लड़के ने फिर से दरवाजा खटखाया जैसे ही महिला ने दोबारा दरवाजा खोला, लड़के ने गले पर हाथ मारा और सोने की चैन छीनकर खाली प्लाट की तरफ भाग गया। वहां उसका दोस्त मोटरसाइकल पर इंतजार कर रहा था।
दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर कच्चे रास्ते से तिलपत की तरफ भाग गए। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।