Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीन कर्मचारियों पर मामला दर्ज

    फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के मामले में पुलिस ने तीन कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है। सरस्वती कॉलोनी के संदीप ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी वर्षा को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई। संदीप ने मंजू बलजीत और पूनम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    By deepak pandey Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत पर तीन कर्मचारियों पर मामला दर्ज।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एसजीएम नगर थाना पुलिस ने बादशाह खान अस्पताल के तीन कर्मचारियों पर नवजात की डिलीवरी के दौरान मौत होने पर मामला दर्ज किया है। अस्पताल के कर्मचारी मंजू, बलजीत और पूनम की लापरवाही से बच्चे की मौत होने का आरोप था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरस्वती कालोनी में रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 अगस्त 2024 को पत्नी वर्षा को डिलीवरी के लिए बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया था। 21 अगस्त को उनकी पत्नी के तेज दर्द उठा।

    ऐसे में डाक्टर और कर्मचारी सही तरीके से इलाज करने के बजाय उनकी पत्नी के पेट को दबाने लगे। इस पर नवजात गर्भ से आधा बाहर आ गया। लेकिन उसी अवस्था में डाक्टर ने जच्चा बच्चा को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया।

    पीड़ित के अनुसार काफी अनुरोध के बाद डाक्टर ने उनकी पत्नी का आपरेशन किया और बच्चे को बाहर निकाला। तब तक नवजात की मौत हो गई थी। ऐसे में पीड़ित ने अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दी थी।

    संदीप का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी मंजू, बलजीत और पूनम की लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।