Whatsapp ग्रुप में जोड़कर एक और ठगी... शेयर बजार में निवेश के नाम पर ठग लिए 1.14 करोड़ रुपये
फरीदाबाद के सेक्टर-45 में एक व्यापारी को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 1.14 करोड़ रुपये की ठगी हुई। आरोपियों ने वाट्एसप ग्रुप में जोड़कर निवेश करवाया और बाद में रिफंड के लिए और पैसे मांगे। शिकायतकर्ता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सेक्टर-45 में रहने वाले व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1.14 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है।
आरोपितों ने वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर निवेश के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराना शुरू कर दिया। जब कारोबारी ने निवेश किए गए रुपये वापस मांगे तो उनको और रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया।
जिसके बाद शिकायतकर्ता कारोबारी को अपने साथ ठगी हाेने का अहसास हुआ। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-45 में रहने वाले अरुण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आठ अप्रैल 2025 को उनको वाट्सएप ग्रुप पर एक ग्रुप से जोड़ा गया।
फिर निवेश के रुपये ट्रांसफर करने के लिए एक खाता नंबर दिया गया। शिकायतकर्ता ने अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते से 1.70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
28 मई तक शिकायतकर्ता आरोपितों के कहे अनुसार लगातार निवेश करते रहे। फिर पीड़ित ने 45 लाख रुपये रिफंड के लिए आवेदन किया। जिस पर आरोपितों ने कहा कि पहले सविस फीस देनी होगी।
इसके बाद रिफंड मिलेगी। इसके बाद आरोपितों ने 10 लाख रुपये और ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद एक अन्य खाते 21 लाख रुपये ट्रांसफर करवाएं।
आरोपितों ने 1.14 करोड़ रुपये निवेश करवाने के बाद कहा कि 24 से 72 घंटे में उनके रुपये रिफंड मिल जाएंगे। आरोपितों ने इसके बाद रिफंड देना तो दूर काॅल उठाना भी बंद कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।