Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिट्टू बजरंगी को काट दो और कुत्तों को खिला दो', नूंह हिंसा के आरोपी को मिली जान से मारने की धमकी

    गऊ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी को वीडियो के ज़रिये जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने ईद पर उन्हें बकरे की जगह काटकर कुत्तों को खिलाने की बात कही। सारन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बिट्टू बजरंगी नूंह हिंसा के आरोपी हैं और जमानत पर बाहर हैं।

    By Parveen Kaushik Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 17 Jun 2025 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    बिट्टू बजरंगी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। गऊ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को वीडियो के माध्यम से धमकी दी गई है। सारन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। संजय एन्क्लेव में रहने वाले बिट्टू बजरंगी ने बताया कि उन्होंने एक वीडियो देखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें एक युवक ईद के मौके पर बोलता नजर आ रहा है। कह रहा है कि अबकी बार बकरे की जगह बिट्टू बजरंगी को काट दो और कुत्तों को खिला दो। इस वीडियो के माध्यम से सीधे-सीधे जान से मरने की धमकी दी गई है।

    वीडियो पुलिस को दे दी गई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। बता दें बिट्टू बजरंगी नूंह में हुए उपद्रव का आरोपित है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज और अदालत में विचाराधीन है। मौजूदा समय में वह जमानत पर है।