फरीदाबाद में निवेश के नाम पर 58 लाख रुपये की ठगी, फोटो स्टूडियो संचालक गिरफ्तार
फरीदाबाद में शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 58.41 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मलकीत सिंह नामक एक आरोपी को मोहाली से गिरफ्तार किया है। मलकीत खाताधारकों के रहने का इंतजाम करता था। रंजीत नामक एक व्यक्ति को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर निवेश के टिप्स दिए गए और उनसे एक ऐप इंस्टॉल करवाकर 58.41 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए गए।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा 58.41 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। एनआइटी साइबर थाना पुलिस ने आरोपित मलकीत सिंह को मोहाली से पकड़ा। आरोपित फोटो स्टूडियो संचालक खाताधारक के रहने का इंतजाम करता था।
झाड़सेतली के रहने वाले रंजीत ने पुलिस को बताया कि उनको एक अनजान नंबर से वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। जिसमें उनको बताया कि बड़ी कंपनी के अधिकारी भी इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं। ग्रुप में निवेश को लेकर टिप्स दिए जाने लगे।
शिकायतकर्ता को भी निवेश करने के लिए कहा गया। अच्छी कमाई का लालच देखकर शिकायतकर्ता ने भी निवेश के लिए अपनी सहमति जता दी। फिर उनसे मोबाइल पर एक एप इंस्टाल करवाया गया। छह गुणा रिटर्न का झांसा देकर 58.41 लाख रुपये ट्रांसफर करवाएं गए।
पीड़ित ने कुछ समय बाद कहा कि उनको रुपयों की जरूरत है तो आरोपितों ने टैक्स के रूप में और रुपये जमा कराने की बात कही। जिससे जोगेंद्र को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपित मलकीत को मोहाली से पकड़ लिया।
पूछताछ में मलकीत ने बताया कि वह मोहाली में किराए पर किराए के फ्लैट में रहता हैं। जहां वह ठगों के कहने पर खाता धारकों के रहने का इंतजाम करता है। इसके साथ ही वह फाेटो स्टूडियो चलाने का काम करता है। आरोपित काे कोर्ट में पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।