हथियार बंद बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, नकदी-आभूषण लूटे
फरीदाबाद के छांयसा कालोनी में एक परिवार को बंधक बनाकर पांच हथियारबंद बदमाशों ने लाखों की लूटपाट की। घटना आधी रात के बाद हुई जिसमें बदमाश एक लाख रुपये नकद और पांच लाख के सोने के आभूषण ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। छांयसा गांव की कालोनी में हथियार बंद बदमाश एक परिवार को बंधक बनाकर एक लाख नकद और पांच लाख रुपये के सोने के आभूषण लूट कर ले गए।
घटना बुधवार आधी रात के बाद ढाई बजे की बताई गई है। बदमाश जिनकी संख्या पांच बताई जा रही है, वह घर के अंदर एक घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे।
छांयसा कालोनी में नरहावली के रहने वाले राजेंद्र अपना मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं और खेतीबाड़ी का काम करते हैं। राजेंद्र ने बताया कि बुधवार की आधी रात के बाद ढाई बजे सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे।
सभी को चुन्नी से बांध मुंह में ठूंसा कपड़ा
पांच बदमाश तमंचा, लाठी-डंडा और लोहे की रॉड लेकर उनके मकान में अंदर घुस आए। बदमाशों ने कमरों में सो रहे उन्हें व उनकी पत्नी पूनम, पिता रामचंद्र और बच्चों को नींद से जगाया।
सभी को हथियार के दम पर एक कमरे में ले गए और वहां पर उन्होंने सभी के हाथ चुन्नी से बांध दिए और उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। ताकि कोई शोर न मचा सके।
बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखे एक लाख रुपये और करीब पांच लाख रुपये की कीमत के सोने के आभूषण लूट लिए। फिर शोर करने पर गोली मारने की धमकी देकर सभी फरार हो गए।
बदमाशों ने एक घंटे तक की लूटपाट
राजेंद्र का कहना है कि बदमाशों ने उनके घर में करीब एक घंटे तक लूटपाट की। उन्होंने घर का कोना-कोना छान मारा। अलमारी में से नकदी और आभूषण लूटने के बाद वह और पैसों की मांग कर रहे थे।
विरोध करने पर बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट भी की। कहीं पुलिस को काल न कर दें, इसलिए उनके दोनों मोबाइल फोन भी तोड़ दिए। इससे पूरा परिवार डरा हुआ था।
पूरा परिवार सुबह तक कमरे में बंद रहा। बदमाश बाहर से घर के दरवाजे को बंद कर गए थे, ताकि परिवार का कोई सदस्य बाहर न जा सके।
अतिरिक्त क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुटीं
सुबह होने पर घर के बाहर कुंडी लगी देखी तो पड़ोसियों को शक हो गया। उन्होंने कुंडी को खोला। गिड़गिड़ाने की आवाज सुनकर कमरे की तरफ भागे और परिवार को कमरे से बाहर निकाला।
पड़ोसियों के सहयोग से 112 पर डायल किया। तब पुलिस मौके पर पहुंची और जब गांव के लोगों को पता चलने पर पहुंचे। थाना छांयसा प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि उन्होंने राजेंद्र की शिकायत पर लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है।
घटना की जांच में थाने की टीम के अतिरिक्त क्राइम ब्रांच की टीमें भी जुटी हुई हैं। फिलहाल आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। आरोपितों की पहचान होने पर उन्हें जल्द पकड़ने का पुलिस ने दावा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।