Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लिए सर्वे शुरू, फ्लैट पाने के लिए इस तारीख तक जमा करें फॉर्म

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:48 PM (IST)

    फरीदाबाद में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के सर्वेक्षण के लिए नगर निगम में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य आवेदक 16 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन में समस्या होने पर वार्ड कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। चयनित होने पर 10000 रुपये की राशि जमा करानी होगी।

    Hero Image
    आवास योजना सर्वेक्षण के लिए आवेदन शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (ईडब्ल्यूएस फ्लैट) के तहत लाभार्थियों का सर्वेक्षण करने के लिए नगर निगम में आवेदन भरे जा रहे हैं। सभी पात्र आवेदक 16 सितंबर 2025 तक survey.hfaharyana.in लिंक के माध्यम से अपना सर्वेक्षण फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि आवेदक को लॉगिन करने के लिए एप्लीकेशन आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा।

    उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण फॉर्म भरने में यदि कोई परेशानी आती है तो लाभार्थी वार्ड कार्यालय में मौजूद सीपीएलओ के पास आकर भी जानकारी ले सकते हैं।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा। फ्लैट के लिए चयनित होने के बाद लाभार्थी को 10 हजार रुपये की राशि जमा करानी होगी।