फरीदाबाद के स्कूलों में शुरू हुई नई पहल, बीमारियों से बचाव के लिए छात्रों को दी जाएगी ये दवा
फरीदाबाद के सरकारी और निजी स्कूलों में 26 अगस्त को विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। यह दवा 1 से 19 वर्ष के बच्चों को दी जाएगी जिसके लिए स्कूलों को सूचित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता शिविर भी लगेंगे। यदि कोई विद्यार्थी 26 अगस्त को दवा लेने से चूक जाता है तो उसे 2 सितंबर को यह दवा दी जाएगी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। बीमारियों से बचाव के लिए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 26 अगस्त को विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। जिला शिक्षा विभाग की ओर से एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और युवाओं को एल्बेंडाजोल की खुराक देने के संबंध में सभी स्कूलों को सूचित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे।
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने के संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से 22 अगस्त को एक पत्र जारी किया गया था। मंगलवार को मिड-डे मील भी विद्यार्थियों को दवा खिलाने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पहले स्कूल पहुंच जाएगा।
इसके अलावा, स्कूलों में विद्यार्थियों को बीमारियों और उनके बचाव की जानकारी देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विभाग की ओर से सभी स्कूलों को पत्र जारी कर दिया गया है।
रोगों के लक्षण और बचाव की दी जाएगी जानकारी
बल्लभगढ़ खंड के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों में बढ़ते कृमि संक्रमण को रोकना और दुष्प्रभावों से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाना है। पेट में कीड़े होने से एनीमिया, कुपोषण और मानसिक व शारीरिक विकास में बाधा जैसी समस्याएँ हो सकती हैं। एल्बेंडाजोल की गोली इन संक्रमणों से बचाव में कारगर है। स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके विद्यार्थियों को दवाइयाँ दी जाएँगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई बच्चा किसी कारणवश 26 अगस्त को दवा लेने से चूक जाता है, तो उसे 2 सितंबर को दवा अवश्य दी जाए। सभी विद्यार्थियों को दवा मिली है या नहीं, यह सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी विद्यालय प्रधान को दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।