Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हिमाचल से किया बरामद

    By Parveen Kaushik Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 31 May 2025 12:40 PM (IST)

    फरीदाबाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोप में शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। लड़की 5 अक्टूबर को लापता हो गई थी। पुलिस ने उसे हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से लड़की से दोस्ती की और फिर उसे भगा ले गया। बाद में आरोपी ने उससे शादी कर ली।

    Hero Image
    पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोप में शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। थाना खेड़ी पुल की पुलिस टीम ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना खेड़ी पुल में छह अक्तूबर 2024 को मामला दर्ज हुआ था।

    शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी पांच अक्तूबर को सुबह 11 बजे किसी काम से बाजार गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। 

    पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी गांव से बरामद कर आरोपी शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शैलेंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अगोरना गांव का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल दिल्ली के हर्ष विहार में रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह नाबालिग को लेकर हिमाचल प्रदेश के बद्दी गांव गया था। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग का आरोपी से संबंध है। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई। फिर वह नाबालिग को बातों में फंसाकर घर से ले गया और उसके साथ गलत काम किया। बाद में उसने उससे शादी कर ली।