अब दिल्ली-NCR में यहां से मिलेगी गोल्डन टेंपल के लिए सीधी बस, पढे़ं कितना होगा किराया
बल्लभगढ़ से अमृतसर और डबवाली के लिए हरियाणा रोडवेज ने एसी बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। फरीदाबाद डिपो में 10 नई एसी बसें आई हैं जिन्हें जल्द ही ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से एक अच्छी पहल की गई है। रोडवेज प्रशासन ने बल्लभगढ़ बस अड्डे से अमृतसर और डबवाली के लिए एसी बस चलाने का फैसला लिया है। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो आम बसों में सफर करके गर्मी में परेशानी का सामना करते हैं।
फरीदाबाद डिपो के पास पहले से ही 13 एसी बस हैं। इन बसों को अभी तक चंडीगढ़, शिमला, हरिद्वार, पंचकुला, यमुनानगर, भिवानी, हिसार के लिए चलाई जा रही हैं। अब डिपो के पास 10 नई एसी बस आ चुकी हैं और सभी बसों को जरूरी दस्तावेज पूरे कर लिए गए हैं। अब इन बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
फरीदाबाद डिपो के ट्रांसपोर्ट मैनेजर नवनीत बजाज का कहना है कि जल्दी ही इन एसी बसों का अमृतसर, डबवाली, कैथल, जयपुर रूट पर चलाया जाएगा। सबसे पहले अमृतसर की सुविधा शुरू की जा रही है। शहर से काफी संख्या में लोग अमृतसर स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर देखने के लिए आते-जाते हैं।
ऐसे यात्रियों को कई बार ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल पाता। ऐसे में उनके पास विकल्प होगा कि वह बस पर चले जाएं। इसमें भी एयर कंडीशन बस होगी तो लोग उसमें सुविधाजनक व सुरक्षित तरीके से सफर करना पसंद करेंगे।
ऐसे कई यात्री दिल्ली जाकर वहां से बस पकड़ते थे। उन्हें अब बल्लभगढ़ डिपो से ही एसी बस की सुविधा मिल जाएगी। ऐसे ही डबवाली शहर पंजाब की सीमा पर पड़ता है। वहां आने-जाने वाले लोग भी रोडवेज की आम बस में थक जाते हैं। अब वह भी आराम से सफर कर सकेंगे।
बजाज का कहना है कि जयपुर के लिए राजस्थान के ट्रांसपोर्ट सचिव से एसी बस के परमिट की स्वीकृति मांगी गई है। कैथल पर जल्दी चला दी जाएगी। अमृतसर का किराया क्या होगा, इस बाबत नवनीत बजाज ने कहा कि सामान्य बस का 700 रुपये है। एसी बस का किराया मुख्यालय स्तर पर तय किया जाना है। जल्द ही सूचना आ जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।