इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो डालने पर छह साल की कैद, फरीदाबाद की जिला अदालत ने सुनाई सजा
फरीदाबाद में इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर किशोरी की अश्लील फोटो डालने के मामले में अदालत ने दोषी को छह साल की सजा सुनाई है और जुर्माना भी लगाया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी अश्लील फोटो पोस्ट कर दी है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया। वह पीड़िता को परेशान करने की नीयत से फोटो डाल रहा था।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर किशोरी की अश्लील फोटो डालने के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हेमराज मित्तल की अदालत ने दोषी को छह साल की सजा सुनाई है। दोषी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है।
महिला थाना एनआइटी में पांच दिसंबर 2021 को किशोरी ने दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका इंस्टाग्राम पर आइडी बनी हुई है। दो दिसंबर 2021 को किसी ने फर्जी आइडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। उसने उस आइडी के माध्यम से काफी आग्रह किया कि फोटो हटा दे लेकिन अंजान युवक नहीं माना। किशोरी ने अपने स्वजन को बताया। बाद में पुलिस को शिकायत दी गई।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित संजय एन्क्लेव में रहने वाला सुमित था। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी फर्जी आइडी बना ली थी। वह युवती को परेशान करने की नीयत से फोटो डाल रहा था। मामले में सरकारी वकील सुरेश चौधरी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।