फरीदाबाद के अस्पताल में दवा वितरण व्यवस्था चरमराई, मरीजों को हो रही परेशानी
फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में दवा वितरण कक्ष की व्यवस्था चरमरा गई। पांच में से दो खिड़कियां कंप्यूटर खराब होने के कारण बंद रहीं जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में 2500 मरीजों के लिए पांच खिड़कियां हैं। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि दवा वितरण सुचारू रूप से चल रहा है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल के दवा वितरण कक्ष की व्यवस्था मंगलवार को चरमरा गई। पांच दवा खिड़कियों में से दो पर काम ठप रहा। कर्मचारियों ने दो खिड़कियों के बाहर नोटिस चिपका दिया है कि कंप्यूटर खराब होने के कारण काम ठप है।
दो खिड़कियों पर दवा उपलब्ध होने के कारण कतार में खड़े मरीजों और परिजनों को दवा लेने के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
सेक्टर-3 निवासी काजल ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज कराने यहां आई थीं। सुबह 9 बजे अस्पताल आने के बाद भी उन्हें दोपहर 1 बजे तक दवा नहीं मिली थी। बुखार से पीड़ित मुन्नी देवी ने बताया कि उन्हें कई घंटों तक कतार में लगने के बाद ही दवा मिल पाई। भारी भीड़ के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
बता दें कि ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। दवा वितरण कक्ष खुलने का यही समय होता है। अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 2500 मरीज आते हैं। उनके लिए पांच दवा खिड़कियां हैं। कभी-कभी मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में अगर सभी खिड़कियाँ न खुली हों, तो समस्या और बढ़ जाती है।
दवा वितरण कक्ष सुचारू रूप से चल रहा है। कभी-कभी मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में दवा लेने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है। कंप्यूटर खराब होने के कारण एक खिड़की पर काम कुछ देर के लिए बंद रहा। हालाँकि, सभी फार्मासिस्टों को आदेश दिए गए हैं कि वे किसी भी मरीज को बिना दवा दिए वापस न भेजें।
-डॉ. विकास गोयल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला नागरिक अस्पताल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।