Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूनी संघर्ष में बदला लिव-इन रिलेशनशिप, दोस्तों के साथ युवती के घर पहुंचा शख्स; बीच-बचाव करने आई मां की भी हत्या

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:19 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की मां पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी जो बल्लभगढ़ का रहने वाला है अपनी पार्टनर को उसके घर ले जाना चाहता था और इस बात पर झगड़ा होने के बाद उसने महिला पर हमला कर दिया। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की मां पर चाकू से हमला कर दिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पर्वतीय कॉलोनी के चाचा चौक पर एक युवक ने अपने लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर की मां को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव का रहने वाला है।

    चाचा चौक पर रहने वाली निशा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी नूरी मुकेश नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी। उनकी एक बेटी भी है। दोनों कुछ समय से किराए के मकान में रहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक महीने से वह उनके साथ ऊपर वाले कमरे में रह रहा था। आरोप है कि मुकेश आए दिन किसी न किसी बात को लेकर नूरी से झगड़ा करता था। उसके साथ मारपीट भी करता था। वह लड़की को ऊंचा गांव स्थित अपने घर ले जाना चाहता था।

    शुक्रवार को भी महेश रात 10 बजे अपने दो दोस्तों के साथ आया और लड़की को ले जाने लगा। नूरी ने जब आरोपी को रोका तो उसने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान नूरी की मां निशा बीच-बचाव करने आ गई।

    जब उसने मुकेश का हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने चाकू निकालकर निशा के पेट में घोंप दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।