Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad: सोने के लिए चटाई न मिलने पर की हत्या, अब हुआ गिरफ्तार

    By Susheel BhatiaEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 12:19 AM (IST)

    दस दिन पहले तिकोना पार्क में हुई अजय नामक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में एसी नगर के रहने वाले अर्जुन नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है। अर्जुन ने अजय नामक व्यक्ति की हत्या इसलिए कर दी थी कि उसने रात को सोने के लिए चटाई व चद्दर मांगी थी पर उसे यह नहीं मिली।

    Hero Image
    सोने के लिए चटाई न मिलने पर की हत्या, अब हुआ गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दस दिन पहले तिकोना पार्क में हुई अजय नामक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में एसी नगर के रहने वाले अर्जुन नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन ने अजय नामक व्यक्ति की हत्या इसलिए कर दी थी कि उसने रात को सोने के लिए चटाई व चद्दर मांगी थी, पर उसे यह नहीं मिली। घटना के बाद अजय अर्जुन फरार हो गया था।

    पत्थर से मारी थी चोट

    मंगलवार को एसीपी क्राइम अमन यादव ने जानकारी दी कि क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी को इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई थी। दस नवंबर 2023 को कोतवाली थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें दो व्यक्तियों अजय और राजीव उर्फ कुबड़ा उर्फ लल्ला को पत्थर से चोट मारी गई थी।

    एक की मौके पर मौत

    इस घटना में अजय की मौके पर मृत्यु हो गई थी और राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया था। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपित अजय जो ऑटो मार्केट तिकोना पार्क में मैकेनिक है, मौके से फरार हो गया था। थाना कोतवाली पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था।

    अब क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान की और उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित राजीव सफाईकर्मी का काम करता है और अजय कारपेंटर था। अर्जुन उनका दोस्त था।

    पी रखी थी शराब

    वारदात की रात तीनों ने शराब पी रखी थी। तीनों ने मिलकर खाना खाया था। खाना खाने के पश्चात आरोपित बीड़ी लेने चला गया तथा वापस आया तो राजीव तथा अजय दोनों सो रहे थे।

    आरोपित ने दोनों से सोने के लिए चटाई व चद्दर मांगी तो दोनों ने देने से मना कर दिया, जिस पर आरोपित को गुस्सा हो गया और उनकी लड़ाई हो गई। आरोप है कि अर्जुन ने पास पड़े पत्थर से दोनों को चोट मारी तथा अजय का गला शीट कवर काटने वाले कटर ब्लेड से काट दिया और फरार हो गया।

    एसीपी ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में गहनता से पूछताछ करके वारदात में प्रयोग हथियार बरामद किया जाएगा।