Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Lok Sabha Chunav 2024: फरीदाबाद में इस तारीख को होगा चुनाव, करीब 17 लाख वोटर करेंगे मतदान

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 04:16 PM (IST)

    Faridabad Lok Sabha Election schedule 2024 फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इस बार की लोकसभा चुनाव 16 लाख 96 हजार 789 मतदाता वोट करेंगे। इसमें 23 हजार 163 युवा शामिल हैं। वोटरों की संख्या के मामले में तिगांव विधानसभा क्षेत्र नंबर-1 है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 25 मई को होगा मतदान।

    डिजिटल डेस्क, फरीदाबाद। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही 2024 के महासमर की रणभेरी बज चुकी है। आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ ही कई राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ ही फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की तारीख भी घोषित हो चुकी है। फरीदाबाद में सातवें चरण में 25 मई को मतदान होना है। 

    बता दें, लोकसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार हो गई है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो इस बार की लोकसभा चुनाव 16 लाख 96 हजार 789 मतदाता वोट करेंगे।

    तिगांव विधानसभा में सर्वाधिक वोटर

    इसमें 23 हजार 163 युवा शामिल हैं। वोटरों की संख्या के मामले में तिगांव विधानसभा क्षेत्र नंबर-1 है। यहां सबसे अधिक वोटर हैं, जबकि सबसे कम वोटर फरीदाबाद विधानसभा एरिया में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे अधिक युवा मतदाता हैं।

    ये भी पढे़ं- Gurugram Lok Sabha Chunav 2024: गुरुग्राम में चुनाव की तारीख का हुआ एलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट