ITI में दाखिला के लिए 20 जून तक करें आवेदन, नहीं तो छूट जाएगा आपका नाम
फरीदाबाद के नौ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कौशल विकास विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है जिसके अनुसार छात्र 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 2220 सीटों पर दाखिले होंगे जिनमें छात्राओं के लिए 30% आरक्षण है। आवेदन के लिए आधार कार्ड बैंक अकाउंट और परिवार पहचान पत्र आवश्यक हैं। छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले के नौ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न ट्रेड में दाखिला के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से इसके लिए दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
छात्र 20 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पहली मेरिट सूची जारी होगी। 2220 सीटों पर दाखिले हाेंगे। छात्राओं के लिए सभी आईटीआई में 30 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।
आनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी और परिवार पहचान पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए।
विभाग ने पोर्टल के माध्यम से सीटों की संख्या और कोर्स से संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर दिया है। छात्र नामांकन प्रक्रिया को लेकर पूरी जानकारी आनलाइन पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।
छात्रों की मदद के लिए बनाए जाएंगे हेल्प डेस्क
सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दसवीं और बारहवीं पास छात्रों के लिए विभिन्न ट्रेड मौजूद है। यहां छात्रों के लिए हेल्प डेस्क तैयार किए जाएंगे।
नामांकन की प्रक्रिया में किसी छात्र की कोई दिक्कत आती है तो इसको लेकर संस्थान द्वारा छात्रों की मदद की जाएगी। छात्र हेल्प डेस्क से सहायता ले सकते हैं। यहां आईटीआई के बाद जाब से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
कहां कितनी सीटें हैं उपलब्ध
- 484 आईटीआई एनआईटी पांच में
- 220 आईटीआई वूमेन में
- 420 आईटीआई ओल्ड में
- 196 आईटीआई तिगांव में
- 88 आईटीआई सिकरोना में
- 208 आईटीआई ऊंचा गांव में
- 104 आईटीआई मोहना में
- 240 आईटीआई फतेहपुर बिल्लौच में
- 260 आईटीआई पाली में
दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र आनलाइन आवेदन करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संस्थान में आकर संपर्क कर सकते हैं। छात्रों की काउंसिलिंग और सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। 20 जून के बाद पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद दाखिले होंगे।
रविंद्र पाल, प्लेसमेंट इंचार्ज, आईटीआई एनआईटी पांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।