फरीदाबाद आईटीआई में छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित, जानिए कब तक ले सकते हैं दाखिला
फरीदाबाद के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले की प्रक्रिया 6 जून से शुरू हो चुकी है जिसके लिए 20 जून तक आवेदन आमंत्रित हैं। आईटीआई प्रबंधन ने छात्रों से जल्द आवेदन करने का आग्रह किया है। सभी आईटीआई में छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया छह जून से शुरू हो चुकी है। 20 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
छात्रों के पास आवेदन के लिए दस दिन शेष है। आईटीआई की ओर से जल्द आवेदन करने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा।
30 प्रतिशत सीटों छात्राओं के लिए आरक्षित
तिगांव स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के इंचार्ज दौलतराम ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला को लेकर आवेदन प्रक्रिया छह जून से शुरू हो चुकी है।
सभी आईटीआई में छात्राओं के लिए 30 फीसदी सीटें आरक्षित की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिला शुरू होगा।
आईटीआई तिगांव में इन नौ ट्रेड में ले सकते हैं दाखिला
छात्रों के लिए पास मोबाइल नंबर, ईमेल, पीपीपी, दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज होने चाहिए।
आईटीआई तिगांव में कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, प्लंबर और सोलर टेक्नीशियन सहित नौ ट्रेड्स हैं। आईटीआई में दाखिला लेने वाले किसी भी छात्र को समस्या होने पर हेल्प डेस्क से मदद ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।