अवैध खनन को लेकर चल रहा था बड़ा खेल, वन विभाग का छापा पड़ते ही मची भगदड़ और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
फरीदाबाद में वन विभाग ने अरावली वन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मिट्टी चोरी करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक पर जुर्माना लगाया। जिला वन अधिकारी ने बताया कि अरावली क्षेत्र में खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है और अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। वन विभाग की टीम ने अरावली वन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। धौज क्षेत्र में मिट्टी चोरी करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। टीम ने मौके से मिट्टी से भरी ट्रॉली समेत ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और चालक पर 1 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
जिला वन अधिकारी सुरेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि रेंज वन अधिकारी रमन बामल, वन रक्षक लक्ष्मण और वनपाल किरण रावत की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि धौज क्षेत्र में मिट्टी की अवैध खुदाई की जा रही है। सूचना मिलते ही विभाग ने घेराबंदी कर आरोपी को ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पकड़ लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिला वन अधिकारी ने बताया कि अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां से मिट्टी, पत्थर या अन्य खनिज निकालना कानूनी अपराध है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे अवैध खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध खनन होता दिखे तो तुरंत वन विभाग या नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी अरावली क्षेत्र में खनन गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।