Faridabad House Collapse: भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, मलबे में दबकर तीन पशुओं की मौत
फरीदाबाद के बहादुरपुर गांव में एक दो मंजिला मकान अचानक गिर गया जिसके नीचे दबकर तीन पशुओं की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हरीचंद शर्मा के अनुसार उन्होंने हाल ही में दूसरी मंजिल का निर्माण कराया था। घटना के समय मकान के अंदर कोई नहीं था जिससे परिवार सुरक्षित है। पशुओं की मौत से हरीचंद शर्मा को लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सुभाष डागर, फरीदाबाद। फरीदाबाद के बहादुरपुर गांव में सोमवार की रात को साढ़े आठ बजे अचानक एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। इसके नीचे तीन पशु दब कर मर गए। एक पशु की भांडी टूट गई।
गांव के रहने वाले हरीचंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने दूसरी मंजिल पर मकान अभी बनाया था। सोमवार की रात को मकान की बराबर में तीन बच्चे बैठे हुए थे। अंदर कोई भी नहीं था। उन्होंने अपनी छोटी डेरी बनाई हुई है। अचानक यह मकान गिर गया।
बताया कि इसके गिरने से परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं लगी है। हरीचंद शर्मा का कहना है कि उनके तीन पशु दब कर मर गए। एक भांडी टूट गई। मरे हुए पशुओं को अर्थमूवर से मलवा हटाकर बाहर निकाला गया है।
यह भी पढ़ें- पानीपत के मच्छरौली फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, नग्न अवस्था में मिला शव
कहा कि वह इन पशुओं का दूध बेच कर ही अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनका तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया। सुबह होने पर ग्रामीणों का उनके मकान को देखने और नुकसान के बारे में पूछने आने वाले लोगों का तांता लग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।