Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्धनग्न कपड़ों में युवक ने लगा दी दौड़... लोगों ने चोर समझकर पीटा, सच्चाई जान उड़े हर किसी के होश

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:17 PM (IST)

    फ़रीदाबाद में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अनिल नाम का एक युवक जो पूजा नामक महिला के जाल में फंस गया अपनी जान बचाने के लिए एक मकान की छत पर अर्धनग्न अवस्था में भागने को मजबूर हो गया। लोगों ने उसे चोर समझकर पीटा लेकिन जब उसने अपनी कहानी बताई तो सबके होश उड़ गए।

    Hero Image
    फरीदाबाद में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जागरण

    दीपक पांडे, फरीदाबाद। हनीट्रैप में खुद को फंसता देख एक युवक शनिवार देर रात पर्वतीय कॉलोनी स्थित एक मकान की छत पर अर्धनग्न अवस्था में दौड़ पड़ा। लोगों ने चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी। लेकिन जब उसने पूरी कहानी बताई तो उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के गांव बढ़ाना निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भिवाड़ी की फेडरल मुगल कंपनी में काम करता है। पिछले तीन-चार दिनों से उसके मोबाइल पर दो नंबरों से मिस्ड कॉल आ रही थीं। जब उसने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया तो कॉल पूजा नाम की महिला ने उठाई।

    पूजा किसी न किसी बहाने अनिल से बात करने लगी। वह उसे मिलने के लिए फरीदाबाद बुलाने लगी। अनिल अपने साथी गौरीशंकर के साथ महिला द्वारा संजय एन्क्लेव में दिए गए पते पर उससे मिलने पहुंचा। पूजा अपनी दोस्त चंचल के साथ संजय एन्क्लेव के चाचा चौक पर अनिल से मिली। वह अनिल और गौरीशंकर दोनों को पास के एक घर में ले गई।

    शिकायतकर्ता के कमरे में घुसते ही दो अन्य युवक बाहर आ गए। युवकों ने गौरीशंकर को वहां से भगा दिया। उन्होंने अनिल की पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने अनिल के कपड़े भी उतार दिए। इसके साथ ही पूजा ने उसे झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी।

    खुद को फंसता देख अनिल अर्धनग्न अवस्था में वहां से पास की छत पर कूद गया। अनिल को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने उसे चोर समझ लिया। लोगों ने अनिल की पिटाई भी की।

    अनिल ने जब अपनी कहानी लोगों को बताई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि अनिल के दोस्त गौरीशंकर ने उसका नंबर पूजा को दिया था। गौरीशंकर पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूरे मामले में पूजा, चंचल, गौरीशंकर, दीपक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।