Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबाद में मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, ऑटो चालक की मौत और तीन महिलाओं समेत चार घायल

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:25 PM (IST)

    फरीदाबाद में मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसे में एक ऑटो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया जिससे ऑटो ड्राइवर अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। गांधी कॉलोनी के मोनीष और तरुष बाली ने मानवता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    Hero Image
    मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर दिल्ली से बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा ऑटो आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राॅली में घुस गया। जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई।

    ऑटो में बैठी चार सवारी घायल हो गईं। घायलों को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो को नागरिक अस्पताल से दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतक का शव बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौंछी गांव का रहने वाला अमित कुमार ऑटो चलाते थे। सोमवार दोपहर एक बजे अमित बदरपुर बाॅर्डर से सवारी लेकर बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा था। उसके ऑटो में तीन महिलाओं सहित चार सवारी बैठी हुई थीं।

    मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर पर ऑटो आगे चल रही एक ट्रैक्टर ट्राॅली में घुस गया। जिससे मौके पर ऑटो ड्राइवर अमित कुमार की मौत हो गई। वहीं ऑटो में बैठी चारों सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर माैजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

    इस दौरान गांधी काॅलोनी के रहने वाले मोनीष और तरुष बाली मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर से गुजर रहे थे। उन्होंने लोगों की भीड़ एकत्र होता देखकर अपनी गाड़ी रोक लिया।

    इसके बाद दोनों ने घायलों को ऑटो से निकालकर अपनी गाड़ी में डाला। वहीं, मृतक अमित कुमार की जेब से मोबाइल नंबर निकालकर उसके स्वजन को सूचना दी। मोनीष सभी घायलों को लेकर बादशाह खान अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों के स्वजन को भी सूचना दी।

    हादसे में जवाहर काॅलोनी की रहने वाली नंदनी, लक्कड़पुर का रहने वाला भूरा, सेहतपुर की रहने वाली ज्योति और सेक्टर-30 की रहने वाली यशिका शामिल हैं।

    ज्योति और यशिका को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। जबकि नंदनी और भूरा का इलाज बादशाह खान अस्पताल में ही चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद का राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महज नौ वर्ष में ही कैसे हो गया जर्जर ? उठ रहे सवाल