फरीदाबाद: खुद को पुलिसवाला बताकर की लूटपाट, कारोबारी से छीने दो लाख रुपये और सोने की चेन
Faridabad Robbery फरीदाबाद में एक मार्बल कारोबारी गौरव जैन से एक अज्ञात युवक ने पुलिसकर्मी बनकर 2 लाख रुपये और सोने की चेन छीन ली। घटना सेंट्रल थाना क्षेत्र में हुई जब गौरव पैसे जमा करने बैंक जा रहे थे। आरोपी ने तलाशी के बहाने उनसे पैसे और चेन ले लिए और फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद।Faridabad fake policeman robbery: सेंट्रल थाना क्षेत्र में अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर एक युवक ने मार्बल कारोबारी से दो लाख रुपये और सोने की चेन छीन ली। आरोपित रुपये और चेन लेने के बाद फरार हो गया।
पीड़ित ने मामले की शिकायत सेंट्रल थाना पुलिस को दी। पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी है। एनआईटी एक में रहने वाले गौरव जैन ग्रेटर फरीदाबाद में मार्बल का काम करते हैं।
वह अक्सर रुपये जमा करने के लिए बैंक जाते हैं। बृहस्पतिवार को भी वह तीन बजे के करीब रुपये जमा करने के लिए सेक्टर-16 स्थित बैंक जा रहे थे। नीलम फ्लाइओवर से उतरकर वह जैसे ही ओल्ड फरीदाबाद की तरफ बढ़े तो पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार ने उनको रोक लिया।
युवक ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए गौरव जैन से कहा कि अवैध काम कर रहे हैं। ऐसा कहते हुए युवक ने गौरव जैन की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान उसने मार्बल कारोबारी की सोने की चेन भी ले ली। वहीं गाड़ी में रखे दो लाख रुपये भी ले लिए।
इसके बाद आरोपित गौरव जैन को धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने स्वजन को दी। वहीं मामले की सूचना सेंट्रल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे कैमरों से आरोपित के बारे में जानकारी हासिल करना चाह तो वह खराब निकले। इसके बाद पुलिस पास में स्थित आभूषण विक्रेता की दुकान पर पहंचकर सीसीटीवी के फुटेज लिए। सेंट्रल थाना प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार आरोपित की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।