Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Factory Fire: फरीदाबाद में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, सामान जलकर राख

    फरीदाबाद के मुजेसर में एक कूलर फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय दो कर्मचारी मौजूद थे जो सुरक्षित बाहर निकल गए। दमकल विभाग ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

    By deepak pandey Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:48 PM (IST)
    Hero Image
    मुजेसर थाना क्षेत्र में स्थित कूलर बनाने वाली कारखाने में लगी आग से निकलता धुआ। सौ. स्थानीय निवासी

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुजेसर थाना क्षेत्र में स्थित कूलर बनाने वाले कारखाने में बृहस्पतिवार को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। फैक्ट्री के कर्मचारियों के अनुसार पहले शॉर्ट-सर्किट हुआ। फिर कुछ ही देर में पहली मंजिल पर रखे प्लास्टिक और कूलर के सामान में आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लपटें इतनी तेज थीं कि कारखाने से उठता धुएं दूर तक दिखाई देने लगा। घटना के समय कारखाने में दो कर्मचारी मौजूद थे। जिनको आग लगते ही समय रहते बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

    कारखाने के चौकीदार रामशरण ने बताया कि आग लगते ही वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें बढ़ती चली गईं। इसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

    सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में रखा सारा प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौका रहते कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया।