पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, घर के बाहर फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी
फ़रीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर हनुमान मंदिर के पास मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश करण गढ़वाली को गिरफ्तार किया। बदमाश ने पहले पुलिस पर गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। करण पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें गोली चलाना और मारपीट शामिल है। पुलिस उसके साथियों कमल भड़ाना और रंकित गुर्जर को खोज रही है। घायल बदमाश का इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार रात को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया।
इस दौरान आरोपित ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ ही उपचार के लिए अस्पताल ले गए। घायल बदमाशा को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाश पर फायरिंग, मारपीट और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश की पहचान करण गढ़वाली के रूप में हुई है। करण गढ़वाली पर पहले भी कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
उस पर फायरिंग करने, मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पिछले कुछ समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
फरीदाबाद में न्यू जनता काॅलोनी के पास रहने वाले पवन के मकान के बाहर हवाई फायरिंग की वारदात में पुलिस करण गढ़वाली को तलाश कर रही थी।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दो साथी फरार होने में कामयाब
मुठभेड़ के दौरान करण गढ़वाली के दो साथी कमल भड़ाना और रंकित गुर्जर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और शीघ्र उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
रंगदारी न देने पर कारोबारी को दी थी जान से मारने की धमकी
न्यू जनता कालोनी में रहने वाले यश अरोड़ा ने 27 अप्रैल सारन थाने में दी शिकायत में बताया था कि दो दिन पहले उनके पिता पवन अरोड़ा हरिद्वार गए थे।
उनके पिता ने फोन करके बताया कि किसी अनजान नंबर से रंगदारी मांगने को लेकर काल की गई है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
इसके बाद अगले दिन ही गाजीपुर के रहने वाले रंकिंग गुज्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर के बाहर हवाई फायर करते हुए रंगदारी देने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस रंकित गुज्जर के साथी कमल भड़ाना और करण गड़वाली की तलाश कर रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।