Faridabad Crime: एक किलो बादाम की खरीद पर एक किलो मुफ्त! साइबर ठगों ने उड़ा लिए 65 हजार रुपये
बल्लभगढ़ में एक व्यक्ति को एक किलो बादाम खरीदने पर एक किलो मुफ्त देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 65 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित रवि कुमार ने फेसबुक पर विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आर्डर किया था। दूसरे मामले में सेक्टर-8 में एक महिला को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। साइबर ठग लोगों को ठगने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। चंदावली के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों द्वारा एक किलो बादाम खरीदने पर एक किलोग्राम बादाम मुफ्त देने का झांसा देकर 65 हजार खाते से निकालने का मामला सामने आया है।
रवि कुमार ने बताया कि वह 16 अक्टूबर-2024 को फेसबुक देख रहा था। तभी उसे एक आफर मिलता हुआ दिखाई दिया। इसमें लिखा हुआ था जो व्यक्ति एक किलोग्राम बादाम खरीदेगा उसके साथ खरीदने वाले को एक किलो बादाम मुफ्त दिए जाएंगे। उसने एक किलो बादाम खरीदने के लिए ऑनलाइन आर्डर कर दिया। उसी दिन उसे वेतन का 50 हजार रुपये का चेक मिला था।
50 हजार रुपये आने का मैसेज आ गया
वह अपने वेतन के चेक को गांव के ही पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने चला गया। जब वह चेक को जमा करके वापस आया। उसके मोबाइल पर खाते में चेक के कैश होकर 50 हजार रुपये आने का मैसेज आ गया। जब वह घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर रुपये कटने के मैसेज आने लगे। वह भाग कर बैंक गया तब तक उसके खाते से 65 हजार रुपये निकल चुके थे।
साइबर थाना पुलिस में उसकी शिकायत पर साइबर अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साइबर अपराध के दूसरे मामले में सेक्टर-आठ के रहने वाले हरदेश की पत्नी चेतना के पास आठ मई को उसके मोबाइल फोन किया। काल करने वाले ने पूछा कि वह पावनी की मम्मी बोल रही है।
चेतना ने कहा कि हां तो उसने कहा कि बात करो। तभी फोन पर एक बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने काल को काट दिया। चेतना ने बात करने के लिए दोबारा फोन किया तो उसका फोन किसी ने नहीं उठाया।
हरेदश ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी
फिर चेतना ने अपने पति हरदेश को मोबाइल पर सारी कहानी बताई। हरदेश ने भी कई बार फोन किया, लेकिन किसी नहीं उठाया। हरेदश ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि यह फोन साइबर ठगों ने उनके साथ धोखाधड़ी करने के लिए किया है। साइबर थाना पुलिस ने दोनों घटनाओं में साइबर अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।