Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाखिले की दौड़ : फरीदाबाद के कॉलेजों में दाखिले के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी, ऑनलाइन आवेदन को मिलेगा 20 दिन का समय

    Updated: Thu, 22 May 2025 07:47 PM (IST)

    उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने फरीदाबाद के 12 कॉलेजों में 11107 सीटों के लिए अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले का शेड्यूल जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून है और छात्रों को आपत्तियां दूर करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। मेरिट लिस्ट के बाद ओपन काउंसलिंग होगी और दाखिला प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी। छात्रों की मदद के लिए कॉलेजों में हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।

    Hero Image
    दाखिले की दौड़ : ऑनलाइन आवेदन के लिए मिलेगा 20 दिन का समय

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला प्रक्रिया को लेकर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने दाखिला प्रक्रिया का विस्तार से शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार छात्रों को आवेदन करने के लिए अभी 20 दिन का समय और मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख नौ जून तय की गई है। इस बार छात्रों को आवेदन में लगाए गए आब्जेक्शन दूर करने के लिए अलग से समय मिलेगा।

    जिले की 12 कॉलेजों की 11107 सीटों पर अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो गई थी। 

    इस बार आवेदनों का होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन

    अब शेड्यूल के अनुसार आवेदन की ऑनलाइन वेरिफिकेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन वेरिफिकेशन का विकल्प कॉलेजों के लिए पोर्टल पर शुरू कर दिया गया है।

    इस बार भी मेरिट लिस्ट दो दिन में जारी की जाएगी। पहले दिन प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें छात्र अपने आपत्ति दर्ज करा सकेंगे और उससे अगले दिन फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

    मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को फीस जमा करने के लिए तीन से चार दिन तक का समय मिलेगा। उसके बाद दूसरी प्रोविजनल व फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

    कॉलेजों में 15 जुलाई तक चलेगी दाखिला प्रकिया

    उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से फिलहाल जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार दाखिला प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी। दो मेरिट लिस्ट के आधार पर 29 जून तक दाखिले लिए जाएंगे। उसके बाद एक जुलाई से ओपन काउंसलिंग शुरू होगी। दो जुलाई को नए आवेदनों के लिए दाखिला पोर्टल फिर से खोला जाएगा और 15 जुलाई तक लेट फीस के साथ ओपन काउंसलिंग जारी रहेगी।

    उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने दाखिले का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मेरिट लिस्ट के बाद ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिले होंगे। उसमें लेट फीस भी लगेगी। निदेशालय के निर्देशानुसार ही दाखिला प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। नए छात्रों की सहायता के लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। ताकि छात्रों को किसी भी तरह की दुविधा नहीं हो।

    -रूचिरा खुल्लर, प्राचार्य, राजकीय जवाहर लाल नेहरू कॉलेज

    उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी शेड्यूल

    आवेदन करने की अंतिम तारीख - 9 जून

    आब्जेक्शन की सूची जारी होगी - 11 जून

    दाखिले के लिए एलिजिबल छात्रों की सूची जारी होगी - 16 जून

    पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट - 18 जून

    पहली फाइनल मेरिट लिस्ट - 19 जून

    पहली लिस्ट के अनुसार फीस जमा करने का समय - 20 से 23 जून तक

    दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट - 25 जून

    दूसरी फाइनल मेरिट लिस्ट - 26 जून

    दूसरी लिस्ट के अनुसार फीस जमा करने का समय - 27 से 29 जून तक

    ओपन (फिजिकल काउंसलिंग) मेरिट लिस्ट से बचे छात्रों के लिए - 1 जुलाई

    नए आवेदन के लिए फिर से खुलेगा दाखिला पोर्टल - 2 जुलाई

    ओपन फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिले की अंतिम तारीख - 15 जुलाई