Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad में भूमाफिया पर बड़ा एक्शन, नगर निगम की जमीन पर किया था कब्जा

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:19 AM (IST)

    फरीदाबाद के भूपानी थाना क्षेत्र में नगर निगम की एक एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में पुलिस ने तीन भूमाफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निगम की संयुक्त आयुक्त की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई। आरोप है कि आरोपियों ने निगम की जमीन पर कब्जा कर लिया और जमीन खाली करने से इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    निगम की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया पर मामला दर्ज।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। भूपानी थाना स्थित नगर निगम की एक एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा करने के मामले में भूमाफिया पर मामला दर्ज किया गया है। निगम की संयुक्त आयुक्त दि्वजा की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में संयुक्त आयुक्त ने बताया कि गांव महावतपुर में निगम की काफी जमीन है। बुधवार को निगम के पटवारी बलजीत मौके पर गए तो देखा कि जमीन पर गुड्डू प्रजापति, रवि, हेमराज ने कब्जा किया हुआ है। पटवारी ने जब कब्जाधारियों से जमीन खाली करने के लिए कहा कि तो उन्होंने बात को अनसुना कर दिया।

    आरोप है कि आरोपित निगम की बाकी जमीन पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है।