Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Accident: दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर; तीन की मौत

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 12:28 PM (IST)

    फ़रीदाबाद में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर जेसीबी कट के पास दो कारों की टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में हिमांशु तरवेंद्र और मनीष शामिल हैं जो जेसीबी कंपनी के कर्मचारी थे। हादसा तब हुआ जब एक हेक्टर गाड़ी ने अर्टिगा कार को टक्कर मार दी जिससे उसमें आग लग गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली आगरा नेशनल हाइवे पर जेसीबी कट के पास शनिवार तड़के करीब तीन बजे दो कार की टक्कर में अर्टिगा गाड़ी के सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

    वहीं हैक्टर गाड़ी में सवार दो लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले लोगों में हिमांशु, तरवेंद्र और मनीष शामिल है। जेसीबी कंपनी के यह तीनों कर्मचारी नाइड ड्यूटी करके घर वापस जा रहे थे। तीनों अर्टिगा गाड़ी के सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेसीबी कट के पास पलवल की ओर से जा रही हैक्टर गाड़ी ने आर्टिगा सवार को टक्कर मारी दी। टक्कर इतना जबरदस्त थी की एक कार के बोनट मे आग लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सेक्टर -58 थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार मे फंसे लोगों को बहार निकाला और नजदीक के एक अस्पताल मे भर्ती कराया।

    जहां डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें एक अस्पताल के आईसीयू मे भर्ती हैं। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है और हादसे के कारण की जानकारी जुटा रही हैं।