कारोबार में नुकसान से परेशान कैब ड्राइवर ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, पिछले साल ही शुरू किया था धंधा
फरीदाबाद में 35 वर्षीय कैब ड्राइवर नईम मोहम्मद ने कारोबार में नुकसान के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। नईम पहले एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था लेकिन बाद में कैब चलाने लगा था। नुकसान होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कारोबार में लगातार हो रहे नुकसान से परेशान 35 वर्षीय कैब ड्राइवर नईम मोहम्मद ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।
जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नईम मोहम्मद शनिवार सुबह घर से नाश्ता करके घूमने के लिए निकला। जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो स्वजनों को शक हुआ और आस-पास के हिस्सों में ढूढ़ने लगे। जब वह लक्कड़पुर रेलवे स्टेशन से तुगलकाबाद की तरफ 300 मीटर आगे गए तो देखा कि जीआरपी मौके पर मौजूद थी और नईम का शव ट्रेक पर पड़ा था। शव देखकर स्वजन रोने-बिलखने लगे गए।
एक साल पहले कैब का काम किया था शुरू
पुलिस के अनुसार नईम मोहम्मद पहले एक्सपोर्ट कंपनी में सिलाई का काम करता था और संगम विहार दिल्ली में रहता था। करीब आठ वर्ष पहले परिवार के साथ लक्कड़पुर के डी ब्लॉक में शिफ्ट हो गया। पिछले साल एक्सपोर्ट कंपनी छोड़कर टैक्सी किराए पर लेकर चलाने लगा।
टैक्सी कारोबार में उसे नुकसान हो रहा था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। पिछले करीब एक महीने से बीमार भी हो गया था। परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है। नईम की पत्नी और सिर से पिता का हाथ उठ जाने पर तीन बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।