Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: फरीदाबाद के इस रास्ते पर जाने के बचें, निर्माण कार्य के चलते बंद हुई बल्लभगढ़-तिगांव सड़क

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 05:57 PM (IST)

    Faridabad Traffic News लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य चलने के कारण अब ट्रैफिक रूट को बदल दिया है। सड़क को मिर्जापुर के मोड़ से लेकर नीमका तक बंद किया गया है। ऐसे में यदि आप तिगांव से बल्लभगढ़ मार्ग का प्रयोग करना चाहते हैं तो सेक्टर-आठ के पुल से होकर जेल के पीछे वाले रास्ते से निकलें।

    Hero Image
    फरीदाबाद के इस रास्ते पर जाने के बचें

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। यदि आप तिगांव से बल्लभगढ़ मार्ग का प्रयोग करना चाहते हैं तो सेक्टर-आठ के पुल से होकर जेल के पीछे वाले रास्ते से निकलें, क्योंकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य चलने के कारण अब ट्रैफिक रूट को बदल दिया है। सड़क को मिर्जापुर के मोड़ से लेकर नीमका तक बंद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 करोड़ की लागत से बनेगा मार्ग

    तिगांव मार्ग को आगरा नहर के पुल से लेकर मंझावली तक 17 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। सड़क से नवादा तिगांव, नीमका, भूपगढ़, तिगांव, कौराली, बदरौला, बहादुरपुर, चांदपुर, लहडौला, मंधावली, रायपुर कलां, घरोड़ा, घुड़ासन, मंझावली, भैंसरावली, भुआपुर के ग्रामीणों का आवागमन होता है। इन गांवों के रोजाना हजारों वाहनों का सड़क से निकलते हैं।

    राजकीय कॉलेज तक सीमेंटेड बनेगी रोड

    सड़क को मिर्जापुर रोड से तिगांव शहीद स्मारक राजकीय कॉलेज तक सीमेंटेड बनाया जाएगा। इस सड़क को बनाने में किसी तरह इन गांवों के लोगों के आवागमन की वजह से कोई परेशानी न आए। तकनीकी कमी न रह जाए, इसे ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने काम को पूरी तरह से मापदंडों के अनुसार करने के लिए मिर्जापुर और नीमका गांव के मोड़ पर बेरीकेड लगा दिए हैं।

    लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधू का कहना है कि अब तिगांव की तरफ आने-जाने वाले लोग आगरा नहर के तिगांव पुल की बजाय सेक्टर-आठ के पुल से होकर नीमका जेल के पीछे से नीमका गांव के पास पहुंचे। यहां से सीधे तिगांव पहुंच सकते हैं। इस तरह से लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी और मार्ग को बनाने में कोई बाधा न होने के कारण गुणवत्ता भी अच्छी बनी रहेगी।

    Faridabad Video: सरिया और रॉड वाले बदमाशों से अकेला भिड़ा सुपरवाइजर, गंभीर रूप से घायल; लाखों का माल बचाया