Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा में एटीएम चोरों के हौसले बुलंद, मेवात के बाद अब फरीदाबाद में एक और एटीएम बना निशाना

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:43 PM (IST)

    फरीदाबाद के आईएमटी मच्छगर गांव में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को चोरी करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं मेवात के फिरोजपुर झिरका में बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़कर 24 लाख रुपये लूट लिए थे।

    Hero Image
    फरीदाबाद में चोरों ने पीएनबी के एटीएम को बनाया निशाना।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: हरियाणा में एटीएम काटकर लूटने और इन्हें उखाड़ने वालों के गिरोह पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। हरियाणा विभिन्न जिलों में आए दिन एटीएम को निशान बनाया जा रहा है।

    अब ताजा वारदात फरीदाबाद की है। आईएमटी मच्छगर गांव में मंगलवार रात चोरों ने फिर एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की। एटीएम को तोड़ा भी गया है, हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि एटीएम तोड़ने के साथ ही रकम चोरी हुई है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे निकालने पहुंचा तो पता चला एटीएम टूटा है

    यह एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का था। वारदात का खुलासा बुधवार सुबह तब हुआ, जब एक व्यक्ति पैसे निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचा और देखा कि एटीएम टूटा हुआ है।

    जिस पर उसने तुरंत  थाना सदर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू की गई।

    पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही

    थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि एटीएम से रुपये चोरी हुए हैं या नहीं, क्योंकि बैंक के अधिकारी अपनी जांच के बाद ही बताएंगे कि एटीएम में कितनी राशि थी और कितनी बची है।

    पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि वारदात कितने बने अंजाम दी गई और चोरों को पकड़ा जा सके।

    तीन दिन पहले मेवात में एटीएम काट 24 लाख उड़ाए थे

    गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही मेवात के फिरोजपुर झिरका में बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़कर 24 लाख रुपये लूट लिए थे। इस वारदात में गैस कटर का इस्तेमाल किया गया था।

    इन घटनाओं से यह सवाल उठने लगा है कि एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो रही है, जिससे ऐसे अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है। पुलिस ने एटीएम के आसपास की सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने की बात की है।