Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad: नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिल निलंबित, सीएम खट्टर के आदेश पर हुई कार्रवाई

    By Susheel BhatiaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 11:21 PM (IST)

    फरीदाबाद के नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिल को निलंबित कर दिया है। उन पर लीज होल्डर योजना के सही प्रकार से क्रियान्वयन न करने और इससे संबंध ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिल निलंबित

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। प्रदेश सरकार ने नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिल को निलंबित कर दिया है। उन पर लीज होल्डर योजना के सही प्रकार से क्रियान्वयन न करने और इससे संबंधित मांगी गई जानकारी सरकार को सही उपलब्ध न कराने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम ऑफिस के चक्कर लगा रहे थे लीज होल्डर

    बता दें शहर में लीज होल्डर काफी समय से मालिकाना हक लेने के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। तीनों जोन के लगभग 700 दुकानदार हैं, जिनका काम रुका हुआ था। नगर निगम कार्यालय आने के बाद अधिकारियों से उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था।

    मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले थे दुकानदार

    दुकानदार लगातार मुख्यमंत्री से ट्वीट कर रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी दुकानदार मिले थे। हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम जुनेजा के नेतृत्व में पिछले दिनों व्यापारी नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया से भी मिले थे।

    उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द समाधान करा दिया जाएगा। बता दें सरकार की नीति के तहत लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करना है। मतलब जिसके पास लीज की दुकान है, उसे मालिकाना हक दिया जाएगा। इसके बावजूद निगम अधिकारी इस आदेश का सही प्रकार से पालन नहीं कर रहे थे।