Move to Jagran APP

Faridabad: 8वीं पास साइबर ठग लगा रहे थे पढ़े-लिखों को चूना, क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट का देते थे झांसा

महज आठवीं-दसवीं कक्षा तक पढ़े साइबर ठग देशभर में पढ़े-लिखों का चूना लगा रहे थे। देशभर में साइबर ठगी की 1169 वारदात कर चुके गिरोह के छह सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के सभी सदस्य महज आठवीं या दसवीं कक्षा तक पढ़े हैं।

By Harender NagarEdited By: Abhi MalviyaPublished: Mon, 06 Mar 2023 06:12 PM (IST)Updated: Mon, 06 Mar 2023 06:12 PM (IST)
Faridabad: 8वीं पास साइबर ठग लगा रहे थे पढ़े-लिखों को चूना, क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट का देते थे झांसा
महज आठवीं-दसवीं कक्षा तक पढ़े साइबर ठग देशभर में पढ़े-लिखों का चूना लगा रहे थे।

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। महज आठवीं-दसवीं कक्षा तक पढ़े साइबर ठग देशभर में पढ़े-लिखों का चूना लगा रहे थे। देशभर में साइबर ठगी की 1169 वारदात कर चुके गिरोह के छह सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के सभी सदस्य महज आठवीं या दसवीं कक्षा तक पढ़े हैं। जिन लोगों को इन लोगों ने निशाना बनाया वे अच्छे पढ़े लिखे थे। उनमें से कई तो अच्छे पदों पर कार्यरत भी हैं।

loksabha election banner

फरीदाबाद में जिस व्यक्ति को इन बदमाशों ने ठगा वह सरकारी विभाग में उच्च पद पर कार्यरत हैं। करीब दो साल से वारदात कर रहे ये ठग इतने माहिर हैं कि किसी को भी अपनी बातों से झांसे में ले सकते हैं। पकड़े गए आरोपितों के नाम चेतन सौरव उर्फ कल्लू, युवराज सिंह बग्गा, अविनाश, विक्रम सिंह, अभिष्ज्ञेक और शिवम हैं। सभी दिल्ली उत्तम नगर के रहने वाले हैं।

काल सेंटर में काम करते-करते सीखा ठगी करना

साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि चेतन सौरव उर्फ कल्लू इस गिरोह का मास्टर माइंड है। वह पहले एक काल सेंटर में काम करता था। वहां उसने फोन पर बात करते हुए लोगाें को झांसे में लेने की कला सीखी। इसके बाद उसने आस-पास रहने वाले ऐसे लोगों की तलाश की जो काल सेंटर में काम कर चुके हों। इन लोगों को जोड़कर उसने पहले नौकरी का झांसा देकर लोगों से रुपये ऐंठना शुरू किया। इस काम में कम रुपया मिल रहा था। इसलिए उसने क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट का झांसा देकर ठगी करना शुरू किया। इसमें वे एक बार में ही लाख रुपये तक साफ कर देते थे।

अय्याशी में उड़ाते थे ठगी के सारे पैसे

ठगी से मिलने वाले रुपये में सभी को उसके काम के अनुसार हिस्सा मिलता था। ठगी से मिलने वाले सारे रुपये को ये लोग अय्याशी में उड़ाते थे। हर 15 दिन में किसी पहाड़ी जगह पर घूमने जाना, महंगे होटलों में ठहरना, महंगी शराब पीना इनके शौक थे। साइबर थाना पुलिस ने चेतन के घर पर छापेमारी की तो वह दूसरे दरवाजे से निकलकर भाग गया था। इसके बाद वह करीब दो महीने तक होटल में ठहरा था। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गोवा से गिरफ्तार किया है। वे वहां घूमने गए हुए थे।

कहां कितनी वारदात?

हरियाणा-34

उत्तर प्रदेश- 374

गुजरात- 114

दिल्ली- 100

छत्तीसगढ़- 23

तेलंगाना- 88

राजस्थान- 81

महाराष्ट्र- 79

तमिलनाडु- 47

बिहार- 31

कर्नाटक- 29

पश्चिम बंगाल- 23

पंजाब- 22

उत्तराखंड- 20

मध्यप्रदेश- 16

ओडिशा- 16

केरल- 15

आंध्रप्रदेश-15

झारखंड-12

असम- 11

छत्तीसगढ़- 6

त्रिपुरा- 4

हिमाचल प्रदेश- 4

मेघालय- 2

पुडुचेरी- 2

जम्मू-कश्मीर- 1 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.