Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, पर्वतीय कॉलोनी में फेक डिग्री से चला रहा था क्लीनिक

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 12:09 PM (IST)

    फरीदाबाद में पर्वतीय कॉलोनी के एक व्यक्ति को फर्जी डिग्री के साथ क्लीनिक चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सीनियर मेडिकल ऑफिसर मंजीत सिंह की शिकायत पर सारन थाना पुलिस ने कार्रवाई की। मोबिन अहमद नामक यह व्यक्ति बिना किसी वैध डिग्री के क्लीनिक चला रहा था और प्रतिदिन कई मरीजों को दवाइयां दे रहा था।

    Hero Image
    सारन थाना पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पर्वतीय कॉलोनी में फर्जी डिग्री से क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर के खिलाफ सारन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को स्वास्थ्य विभाग के सीनियर मेडिकल ऑफिसर मंजीत सिंह की ओर से शिकायत दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर मेडिकल ऑफिसर मंजीत सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी पर्वतीय कॉलोनी की गली नंबर-दो मोबिन अहमद नाम का व्यक्ति बिना किसी डिग्री के क्लीनिक चला रहा है। वह प्रतिदिन से 20 से 30 लोगों को दवाई देता है। गलत दवाई देने की वजह से कई मरीजों के केस बिगड़ने के मामले सामने आए हैं।

    टीम ने मामले की जांच करने के लिए सारन थाना पुलिस की टीम के साथ मिलकर क्लीनिक पर छापेमारी की। इस दौरान संबंधित डॉक्टर से मेडिकल की डिग्री मांगी गई तो उसने असमर्थता जाहिर की। जिसके बाद पुलिस ने मौके से ही मोबिन अहमद के खिलाफ मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- बंगाली डॉक्टरों की योग्यता व क्लीनिक की होगी जांच, खराबी पाए जाने पर कसा जाएगा शिकंजा

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में बिना डिग्री इलाज कर रहे थे डॉक्टर साहब, पॉपुलैरिटी ऐसी की यूपी तक से आते थे मरीज; फिर एक गलती और...