क्या है नमस्ते योजना? NCR के इस इलाके में सफाई कर्मचारियों को सरकार देगी लाभ
What is Namaste Scheme नमस्ते योजना के तहत फरीदाबाद में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। कर्मचारियों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद कर्मचारी को एक आईडी मिलेगी जिसके जरिए उन्हें इलाज या आर्थिक सहायता मिलेगी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सीवर के मैनहाेल या सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान होन वाले वाले हादसों में सफाई कर्मचारियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनको नमस्ते योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। इसके लिए कर्मचारियों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराया गया है।
नमस्ते केंद्र सरकार की योजना है। जिसका पूरा नाम नेशनल एक्शन फार मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम है। इसका उद्देश्य सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अक्सर सीवर के मैनहोल में सफाई करते वक्त गैस लगने से कर्मचारियों की मौत हो जाती है या फिर वह बेहोश हो जाते हैं।
सफाई कर्मचारियों के लिए इस कारण हुई नमस्ते योजना लागू
कई मामले ऐसे सामने आए कि कर्मचारी की मौत होने पर पीड़ित परिवार में कमाने वाला कोई नहीं होता था या फिर बेहोश होने वाले कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि परिजन उसका इलाज करा सके।
कई बार ऐसा भी हुआ कि मुआवजा लेने के लिए पीड़ित परिवार की ओर से प्रदर्शन किया जाता है। इस तरह के सफाई कर्मचारियों के लिए नमस्ते योजना को लागू किया गया है। इस योजना का अधिक से अधिक कर्मचारी लाभ ले सके, इसलिए कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन कराने का काम चल रहा है।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कर्मचारी की आईडी होगी तैयार
मैनहोल या सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करने वाले निगम के करीब 192 कर्मचारी हैं, जिनमें से अधिकांश का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कर्मचारी की आईडी तैयार होगी, जिन्हें इलाज या आर्थिक सहायता मिलेगी।
सीवर के मैनहोल या सेप्टिक टैंक में करने वाले कर्मचारी अलग-अलग होते हैं। सरकारी के अलावा जो कर्मचारी प्राइवेट काम करते हैं या किसी कंपनी ने हायर कर रखे हैं, वह भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिक से अधिक कर्मचारियों को नमस्ते योजना में रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास है।
बीके कर्दम, चीफ इंजीनियर, नगर निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।