Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Water Supply: भरकर रख लें पानी, फरीदाबाद के कई इलाकों में 72 घंटे बंद रहेगी पेयजल सप्लाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 03:55 PM (IST)

    Faridabad Water Supply प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों को केवल सलाह दी है कि वे पानी स्टोर करके रखें। टैंकर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अब हजारों ...और पढ़ें

    Hero Image
    Faridabad Water Supply: फरीदाबाद के कई इलाकों में 72 घंटे बंद रहेगी पेयजल सप्लाई

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। नीलम रेलवे पुल के ट्रैक के नीचे रेनीवेल की पाइप लाइन लीक हो रही है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा इसे ठीक किया जाएगा। इसके लिए लाइन नंबर चार में 15 मार्च सुबह आठ बजे से लेकर 18 मार्च सुबह आठ बजे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से हजारों लोगों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा। बता दें लाइन की लीकेज ठीक करने का दिसंबर में भी प्रयास किया गया था लेकिन ट्रैक के नीचे काम नहीं हो सका था।

    एमएलडी पानी होता है सप्लाई

    रेनीवेल की लाइन नंबर चार में 25 एमएलडी पानी सप्लाई होता है। बूस्टर के माध्यम से पानी बौद्ध विहार, सैनिक कालोनी, एनआइटी पांच, फ्रूट गार्डन, अरावली विहार, सेक्टर-48 में हजारों घरों तक पहुंचता है। ये लाइन रेलवे ट्रैक के नीचे से निकल रही है।

    ट्रैक के नीचे पहले 600 एमएम का पाइप है। इसके अंदर 450 एमएम रेनीवेल की पाइप लाइन है। यदि नीचे लाइन लीक भी हो जाती है तो इसका ट्रैक पर कोई असर नहीं पड़ता। ट्रैक धंसने का खतरा नहीं रहता। लीकेज के दौरान निकलने वाली पानी 600 एमएम की मोटाई वाले पाइप लाइन से ट्रैक से काफी दूर निकल जाता है।

    लोगों को खुद करना होगा इंतजाम

    प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों को केवल सलाह दी है कि वे पानी स्टोर करके रखें। टैंकर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अब हजारों परिवार को 72 घंटे के दौरान खुद ही पानी का इंतजाम करना होगा।

    लाइन नंबर छह से जोड़ी जाएगी

    प्राधिकरण की पीआरओ नेहा शर्मा के अनुसार लाइन की लीकेज के लिए पूरी लाइन बाहर निकालनी पड़ेगी। नई लाइन डालनी होगी। इसलिए इसमें कई दिन लगेंगे। पिछले दिनों बाईपास पर निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की राह में आ रही रेनीवेल की लाइन नंबर दो को सेक्टर-दो के सामने से शिफ्ट किया गया था। इसमें भी तीन दिन लगे थे।