Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, पुलिस ने मांगी पांच दिन की रिमांड

    Updated: Wed, 21 May 2025 07:18 PM (IST)

    फरीदाबाद पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर डराया और खाते से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और मामले की जांच कर रही है। डिजिटल अरेस्ट एक गंभीर अपराध है जिससे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

    Hero Image
    सेक्टर-21सी में रहने वाले शिवेंद्र के साथ हुई थी ठगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। डिजिटल अरेस्ट करके सेक्टर-21सी के व्यक्ति से 77 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित केशव, सुरेंद्र और प्रवेश को जिरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया है।

    सेक्टर-21सी में रहने वाले शिवेंद्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास अनजान नंबर से वाट्सएप काल आया। काल करने वाले अपने आपको मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया। ठगों ने कहा कि उनके आधार कार्ड का प्रयोग करके मुंबई केनरा बैंक अकाउंट खुलवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस खाते में जेट एयरवेज के मालिक के साथ हुई धोखाधड़ी का पैसा आया है। एफआइआर से नाम कटवाने की एवज में रुपये की मांग की गई। शिवेंद्र ने डर की वजह से पहले ठगों के बताए गए खाते में 30 लाख रुपये ट्रांसफर किए।

    फिर 47 लाख रुपये ठगों के खातें में डलवाए। इसके बाद भी आरोपित रुपये की मांग करते रहे। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना एनआईटी में अपनी शिकायत दी।

    पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित केशव, सुरेंद्र और प्रवेश को पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित केशव खाताधारक है। जिसमें अपना खाता कमीशन के लालच में आकर प्रवेश और सुरेंद्र को दे दिया।

    दोनों ने यह खाता आगे किसी और ठग को बेच दिया। आरोपित केशव बीकॉम पास है। वहीं प्रवेश बारहवीं और सुरेंद्र दसवीं पास है। पुलिस ने आरोपितों को पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर लिया है।