Faridabad News: मतदान केंद्र की वजह से टल सकती है डीईओ कार्यालय में तोड़फोड़
मतदान केंद्र की वजह से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर फिलहाल तोड़फोड़ का संकट टल सकता है। जिस जमीन पर स्थापित है उसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अपना बताते हुए वहां प्लाटिंग कर दी है। प्राधिकरण की ओर से कार्यालय से सामान बाहर निकालने का नोटिस भी भेज दिया है। चार अप्रैल को तोड़फोड़ करने की योजना भी तैयार कर ली गई थी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-16 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर फिलहाल तोड़फोड़ का संकट टल सकता है। इस कारण यहां मतदान केंद्र नंबर 144, 145 और 146 का होना है। लोकसभा चुनाव के चलते यहां मतदान होगा। इसलिए ऐसी स्थिति में यहां तोड़फोड़ करना उचित नहीं होगा।
इसलिए चुनाव के बाद ही यहां कोई कार्रवाई हो सकती है। पता चला है कि यह मामला जिला उपायुक्त के संज्ञान में आ गया है। यहां तोड़फोड़ के लिए जिला उपायुक्त की अनुमति जरूरी है। क्योंकि जिला उपायुक्त निर्वाचन अधिकारी भी हैं, इसलिए फिलहाल अनुमति मिलना आसान नहीं है।
बता दें जिस जमीन पर स्थापित है, उसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अपना बताते हुए वहां प्लाटिंग कर दी है। प्राधिकरण की ओर से कार्यालय से सामान बाहर निकालने का नोटिस भी भेज दिया है। चार अप्रैल को तोड़फोड़ करने की योजना भी तैयार कर ली गई थी।
पांच एकड़ है जमीन
प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता योगेश वशिष्ठ ने बताया कि सेक्टर-16 में जहां जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है, वह कुल जमीन पांच एकड़ है। सेक्टर बसने के साथ यहां हाई स्कूल के लिए जमीन भी अलाट की गई थी, लेकिन यहां स्कूल निर्माण नहीं हो सका। बाद में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बना दिया गया।
अब इस पांच एकड़ जमीन में से दो एकड़ जमीन स्कूल के लिए छोड़ दी गई है और बाकी तीन एकड़ पर प्राधिकरण प्लाटिंग कर रहा है। 350 वर्गगज के 28 प्लाट काट दिए हैं। बाकी काटे जाने बाकी हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यालय खाली करने से संबंधित दो बार नोटिस भेज दिया है।
एक नोटिस कार्यालय में चस्पा कर दिया गया है। लेकिन विभाग की ओर से एक पत्र का भी जवाब नहीं दिया गया। उधर जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया मतदान केंद्र होने का हवाला देते हुए कह रहीं हैं कि इस समय यह कार्रवाई गलत है। इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।