दिल्ली-NCR में बारिश ने लोगों को दी गर्मी से राहत, जलभराव ने बढ़ाई आफत
फरीदाबाद में मंगलवार को हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई पर कई जगह जलभराव हो गया। राजमार्ग पर वाहनों की गति धीमी हो गई और बस अड्डे में यात्रियों को परेशानी हुई। बिजली आपूर्ति बाधित होने से 1900 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने और फास्ट फूड से बचने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में मंगलवार दोपहर हुई वर्षा ने गर्मी में थोड़ी राहत तो दी, मगर कई जगह जलभराव परेशानी का सबब बन गया। जलभराव के चलते
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह वाहनों की गति धीमी हो गई थी। बल्लभगढ़ बस अड्डा परिसर में पानी भरने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। वैसे तो दो-तीन दिन से तेज धूप निकल रही थी। अब मंगलवार को अचानक दोपहर को आसपान पर बादल छा गए थे। बाद में वर्षा होने लगी।
कई जगह बूंदाबांदी भी हुर्ह। दोपहर को थोड़ी देर बाद वर्षा रुक गई थी। बाद में तेज आंधी आई आर फिर से वर्षा होने लगी। वाहनों को हेडलाइट जलानी पड़ी।
बिजली आपूर्ति की 1900 से अधिक शिकायतें
वर्षा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई थी। बिजली निगम के नियंत्रण कक्ष में सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार शाम छह बजे तक 1900 से अधिक शिकायतें आईं। इनमें से अधिकांश शिकायतें खेड़ी, भारत कॉलोनी, पल्ला, तिलपत, सेहतपुर, अजय नगर के साथ ही जवाहर कॉलोनी, एक नंबर ई तथा जे ब्लाक की रहीं। लोगों ने इनवर्टर का सहारा लिया।
विशेषज्ञों ने मौसम में आए बदलाव को लेकर स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। वैसे तो गर्मी के चलते पहले से ही निजी व सरकारी अस्पतालों में बुखार, पेट दर्द, डायरिया, सिर दर्द और चक्कर आने के मामले सामने आ रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी आ रहे हैं।
केस स्टडी
कल्याणपुरी निवासी लक्ष्मी का बेटा वीर कई दिनों से बुखार और पेट दर्द से परेशान है। लक्ष्मी मंगलवार को अपने बेटे को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल की ओपीडी में लाई थीं। लक्ष्मी ने बताया कि फास्ट फूड के खाने से बेटे की तबीयत खराब हुई है।
ऐसे ही सराय ख्वाजा निवासी सुरभि जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल के आपातकालीन विभाग में मंगलवार को चक्कर आने और बुखार होने के कारण भर्ती हुई थी। सुरभि कहती हैं कि अब उनकी तबीयत पहले से थोड़ी बेहतर है।
इन बातों पर दें ध्यान
- इस मौसम में सिरदर्द, चक्कर आना, कमजोरी महसूस होने के साथ ही उल्टी भी होती है।
- इन दिनाें घरेलू उपाय अपनाएं।
- नींबू पानी तथा नमक-चीनी का घोल उपयोगी है।
- डिहाइड्रेशन के जोखिम से बचने को रहें सतर्क
- ऐसे मौसम में डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं सामने आती हैं।
सेक्टर- 16 स्थित मेरेंगो एशिया अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलाजी विभाग के प्रमुख डा. वीर सिंह सहरावत कहते हैं कि इस मौसम में कई बार शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें। गलत खानपान से पेट संबंधी रोग पनपने हैं।
इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को लेकर खास ध्यान देने की जरूरत है। फास्ट फूड का सेवन न करें। वैसे हमारे पास सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं और ग्लूकोज उपलब्ध है। कभी भी पेट संबंधी या अन्य कोई दिक्कत हो तो अपनी मर्जी से दवा न लें। डाक्टर की सलाह ही दवा लेना ठीक है।
डॉ. एमपी सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।