Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, आज से देना होगा तीन गुना टोल; देखें नई रेट लिस्ट

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 10:41 AM (IST)

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पलवल के किरंज टोल से गुजरने वाले लोगों को झटका लगा है। आज मंगलवार से पलवल के किरंज टोल पर लोगों को तीन गुना अधिक शुल्क देना होगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के मीठापुर से सेक्टर-65 तक का 24 किलोमीटर का हिस्सा शुरू होने के बाद अब पलवल के किरंज टोल की दरें तीन गुना तक बढ़ाई गई हैं। मंगलवार रात से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।

    Hero Image
    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से गुजरते हुए वाहन l फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) का मीठापुर से सेक्टर-65 का 24 किलोमीटर हिस्सा शुरू होने के बाद अब पलवल के किरंज टोल की दरें तीन गुना तक बढ़ने वाली हैं। मंगलवार रात से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 24 किलोमीटर बढ़ गया एक्सप्रेस-वे

    इससे पहले वाहन चालक एक्सप्रेस-वे का फरीदाबाद के सेक्टर-65 से प्रयोग कर रहे थे, लेकिन अब दिल्ली के मीठापुर से यह शुरू हो गया है। इसलिए 24 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे और बढ़ गया है।

    अगले साल मार्च तक दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से मीठापुर तक का भाग शुरू करने का भी दावा है। इसके बाद यह एक्सप्रेस-वे पूरा हो जाएगा। यहां से सीधे सोहना होते हुए राजस्थान के दौसा तक का सफर फर्राटेदार हो जाएगा।

    50 की जगह अब देने होंगे 150 रुपये

    अब इस टोल से निकलने वाली कार के लिए एक तरफ के 150 रुपये देने होंगे, जबकि पहले 50 रुपये लगते थे। कार के लिए जो मंथली पास अभी तक 1650 रुपये में बनते थे, वह अब 5030 रुपये में बनाए जाएंगे।

    गौरतलब है कि एनएचएआई की ओर से पिछले वर्ष एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-65 से नूंह तक 26 किलोमीटर के भाग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। सात माह पहले किरंज टोल प्लाजा पर अप्रैल में टोल दरें बढ़ाई गई थी।

    टोल प्लाजा पर लागू होने वाली नई टोल दरें (रुपये में)

    वाहन का प्रकार एक बार कई बार मंथली पास
    कार, जीप, वैन 150 225 5030
    हल्के वाहन 245 365 8125
    भारी वाहन 510 765 17025

    टोल पर वर्तमान टोल दरें (रुपये में)

    वाहन का प्रकार एक बार कई बार मंथली पास
    कार, जीप, वैन 50 75 1650
    हल्के वाहन 80 120 2665
    भारी वाहन 165 250 5580

    इस संबंध में एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का अब अधिक लोग प्रयोग कर सकेंगे। इसकी लंबाई भी बढ़ गई है। इसलिए रेट संशोधित कर दिए गए हैं। अब वाहन चालकों को अधिक टोल देना होगा। दरें मंगलवार रात से लागू होंगी।

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के एंट्री-एग्जिट पॉइंट

    एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर 65 के पास, सेक्टर 2 के पास, सेक्टर 8 के पास, सेक्टर 14 के पास, सेक्टर 17 के पास और सेक्टर 30 पुलिस लाइन के पास वाहनों के लिए छह एंट्री और एग्जिट पॉइंट खुले हैं। यात्री इन एंट्री-एग्जिट पॉइंट का इस्तेमाल मुख्य सड़क पर जाने और एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से यात्रा करने के लिए कर सकते हैं।