Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Mumbai Expressway पर पलटी कार, महिला और बच्चे सुरक्षित

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:01 PM (IST)

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक टाटा पंच कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गई जिससे वह पलट गई। सेक्टर-70 निवासी महिला अपने दो बच्चों के साथ सेक्टर-88 जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। राहगीरों ने मां और बेटों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। महिला को मामूली चोटें आई हैं।

    Hero Image
    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक टाटा पंच कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गई। फाइल फोटो

    फरीदाबाद (सुभाष डागर)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कार अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर से टकराकर पलट गई। कार एक महिला चला रही थी और उसके साथ उसके दो बच्चे भी बैठे थे। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

    पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सेक्टर-70 में रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ टाटा पंच कार से सेक्टर-88 जा रही थी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-8 के पास तेज रफ्तार के कारण कार महिला से अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पलट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सप्रेसवे पर कार पलटने के बाद राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और मां-बेटों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-8 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को सीधा किया।

    उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला के घुटने में मामूली चोट आई है। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार तेज़ गति से चल रही थी, इसलिए वह ट्रॉली से टकराकर पलट गई। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन फिर सामान्य हो गया।