Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में रिहायशी इलाके के एक मकान में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, आठ लड़कियां और एक दलाल गिरफ्तार

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 12:53 PM (IST)

    सेक्टर-21सी के एक मकान में देह व्यापार के आरोप में सूरजकुंड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मौके से आठ युवतियां एक दलाल और एक कार चालक को गिरफ्तार किया गया है।महिला थाना एनआइटी की टीम को सूचना मिली थी कि पार्क प्लाजा सेक्टर-21सी के पास एक कार विमल कुमार में युवक बैठा है। कार में पीछे तीन युवतियां बैठी हैं जो देह व्यापार करती हैं।

    Hero Image
    फरीदाबाद में रिहायशी इलाके के मकान में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-21सी के एक मकान में देह व्यापार के आरोप में सूरजकुंड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मौके से आठ युवतियां, एक दलाल और एक कार चालक को गिरफ्तार किया गया है।

    महिला थाना एनआइटी की टीम को सूचना मिली थी कि पार्क प्लाजा सेक्टर-21सी के पास एक कार विमल कुमार में युवक बैठा है। कार में पीछे तीन युवतियां बैठी हैं जो देह व्यापार करती हैं।

    आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। इसमें पुलिसकर्मी को सादी वर्दी में ग्राहक बनाकर भेजा। पुलिसकर्मी ने कार चालक विमल कुमार ने एक युवती के बारे में बात की। उसने सौदा कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने विमल को काबू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमल को हर चक्कर पर मिलते थे 500 रुपये

    विमल ने बताया कि उसे युवतियां कार में बिठाकर इधर से उधर ले जाने के हर चक्कर पर 500 रुपये मिलते हैं। इसके बाद पुलिस टीम सेक्टर-21सी पहुंची। यहां एक मकान में महिला युवतियों से देह व्यापार कराती थी।

    पुलिस टीम ने मौके से एक युवक-युवती को कमरे के अंदर से पकड़ा। बाकी अन्य युवतियां वहां बैठी हुई थी। पुलिस के अनुसार यहां काफी समय से यह धंधा चल रहा था।