सावधान! पानी का बिल भरने के लिए किया फोन, ठग लिए 52 हजार रुपये
फरीदाबाद में एक महिला को साइबर ठगों ने पानी का बिल बकाया होने का मैसेज भेजा। महिला ने बिल जमा करने के बाद जब बिल की पुष्टि के लिए कॉल किया तो उसे एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उसका मोबाइल हैक हो गया और खाते से 52732 रुपये निकल गए। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)। फरीदाबाद में एक महिला के फोन पर मैसेज से पानी का बकाया बिल बता कर उसके मोबाइल को हैक करके साइबर ठगों ने 52 हजार 732 रुपये निकाल लिए।
प्रेम नगर की रहने वाली बबीता ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर साइबर ठगों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बन कर मैसेज किया कि उनका पानी का बिल बकाया है। यदि बिल का भुगतान नहीं किया तो उनका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। बबीता ने बताया कि फिलहाल उनका बिल भी बकाया चल भी रहा था।
उन्होंने अपना पानी का बिल आनलाइन जमा करा दिया। उन्होंने मोबाइल मैसेज के अनुसार यह पता करने के लिए काल की उनका बिल जमा हुआ है या नहीं। तभी उन्होंने एक लिंक भेज कर कहा कि इस पर क्लिक करके यह पता लगा सकते हैं कि बिल जमा हुआ है या नहीं।
उन्होंने जैसे ही लिंक को क्लिक किया तो उसका मोबाइल हैक हो गया। उनके खाते से रुपये निकल गए। मोबाइल से पैमेंट होने के कारण उन्होंने तुरंत एटीएम कार्ड को बंद करा दिया। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर साइबर ठगी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।