फरीदाबाद की 20 कॉलोनियों में रहने वालों की होने जा रही बल्ले-बल्ले! वैध करने का प्रस्ताव भेजा
हरियाणा सरकार फरीदाबाद शहर क्षेत्र से बाहर बसी हुई कॉलोनियों को वैध करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 20 कॉलोनियों को वैध करने का प्रस्ताव भेजा गया है। वैध होने के बाद इन 20 कॉलोनियों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे पहले सरकार की तरफ से राजस्व संपदा में बसी 30 कॉलोनियों को नियमित किया था।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में शहरी क्षेत्र से बाहर बसी हुई कॉलोनियों को भी सरकार वैध करने की तैयारी कर रही है। सरकार ने हाल में ही राजस्व संपदा में बसी 30 कॉलोनियों को नियमित किया था। ताकि, लोगों को वहां पर मूलभूत सुविधाएं मिल सके। अब जिला नगर योजनाकार की ओर से सरकार को 20 नई कॉलोनियों का प्रस्ताव भेजा गया है।
यह कॉलोनी गांव की राजस्व संपदा में बसी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है सरकार की ओर से 20 कॉलोनियों को जल्द ही वैध कर दिया जाएगा। इससे पहले सरकार नगर निगम की जमीन पर बसी 104 कॉलोनियों को नियमित कर चुकी है।
खत्म हो जाएगा तोड़फोड़ का डर
गांव की कृषि जमीन पर बसने वाली कॉलोनियों में लोगों को प्लाट तो सस्ते मिल जाते हैं, लेकिन जगह अप्रूव नहीं होने की वजह से तोड़फोड़ का डर सताता रहता है। ऐसी कॉलोनियों में जिला नगर योजनाकार की ओर से आए दिन तोड़फोड़ कर दी जाती है। इससे लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
वहीं ऐसी कॉलोनियों में प्रदेश सरकार की ओर मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवाई जाती। इन कॉलोनियों में सीवर और पानी की लाइन नहीं डाली जाती। जिला नगर योजनाकार की ओर से जिन कॉलोनियों को वैध करने का प्रस्ताव भेजा गया है उसमें 25 से 30 प्रतिशत की आबादी बसी हुई हैं।
वैध करने के बाद शुरू होगा विकास कार्य
इन कॉलोनियों को वैध करने के बाद सरकार की इन कॉलोनियों में विकास कार्य शुरू करवाएं जाएंगे। इन कॉलोनियों को लेकर जिला नगर योजनाकार की ओर से सरकार को यह भी जानकारी भेजी गई है कि किन किन चीजों की कमी है, क्योंकि सरकार चाहती है कि कॉलोनियों को वैध करने के बाद इन कॉलोनियों में सीवर, पानी, बिजली का प्रबंध हो इसके अलावा सामुदायिक भवन, पार्क आदि की भी व्यवस्था की जाए। उम्मीद है कि लोकसभा चुनावों के बाद इन कालोनियों में विकास कार्य शुरू हो सकता है।
सरकार गांवों की राजस्व संपदा में बनी 20 नई कॉलोनियों की सूची भेजी गई है। इससे पहले सरकार की ओर से 30 कॉलोनियों को वैध किया गया था।
- राजेंद्र शर्मा, जिला नगर योजानाकर, फरीदाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।